धनराज और मीना राणा का नया गीत हुआ रिलीज,आप भी देखें।

0
333
धनराज और मीना राणा का नया गीत हुआ रिलीज,आप भी देखें।

यमुनोत्री फिल्म्स (Yamunotri Films) के बैनर तले नया गीत जिया जलोणया (Jiya Jalonya) रिलीज हो गया है, धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) औऱ मीना राणा (Meena Rana) ने गीत को स्वर दिए हैं, गीत की रचना मनजीत डिमरीयाल ने है, दर्शक गीत,संगीत की जमकर सराहना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छोड़कु पड़ी कशाकुण्ड गीत बना दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंड संगीत जगत की मखमली आवाज का जादू बिखरने वाले गायक धनराज शौर्य औऱ स्वरकोकिला मीना राणा की आवाज में नया गीत जिया जलोणया रिलीज हो गया है, गीत की रचना मजीत डिमरीयाल ने की है. इसे संगीत से गौतम सुंडली ने सजाया है. धनराज की मधुर आवाज हर गीत को खास बनाती है. इनके गायन का अंदाज इन्हें श्रोताओं के बीच लोकप्रिय बनाता है, साथ ही मीना राणा  की कोयल जैसी आवाज गीत में और भी अधिक मिठास भर देती है.

यह भी पढे़ं: श्रोताओं की पसंद बन रहा प्रतीमा गीत,गायिकी की हुई तारीफ।

गीत को दर्शक इनकी गायिकी में खूब पसंद कर रहे हैं. गीत को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग राहुल सैनी ने की है. यमुनोत्री फिल्म्स के निर्माता सुरेश प्रसाद एवं प्रकाश गुसाईं ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडियो में मीना राणा एवं धनराज गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का स्टुडियो फिल्माकंन एवं संपादन आर के डिजिटल फिल्म्स द्वारा किया गया है.

आप भी आनंद लीजिए धनराज शौर्य औऱ मीना राणा की आवाज में जिया जलोणया गीत, इस गीत में आपको दो प्रेमियों के बीच की मीठी नोंक झोंक सुनने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: रीता स्यानी 2 का टीजर हुआ रिलीज,आकाश संग आइशा की जोड़ी आएगी नजर।

आप भी देखिए जिया जलोणया गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।