गढ़वाली गीत ‘प्यारी बचना‘ की सफलता के बाद अब अपके फेवरेट दीवान सिंह पंवार आप लोगों के लिए नए गीत ‘बिजोरी’ की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए हैं, रिलीज होते ही दर्शकों से इस गीत को अच्चा रिएक्शन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: केशव और मंजू नौटियाल की जुगलबंदी में अंजलि स्याली मचा रहा है धमाल, आप भी देखें स्याली की झलक
पहाड़ की संस्कृति के हर आयाम को अपने गीतों के माध्यम से आप सभी के बीच रखने वाले दीवान सिंह पंवार का नया गीत बिजोरी रिलीज हुआ है, मीना राणा और Diwan Singh Panwar की आवाज से इस गीत को सजाया गया है, इनकी जोड़ी में आया हर गीत चाहे वो लव सॉन्ग, लोकगीत को या फिर डीजे पैटर्न हर तरह के ट्रैक संगीत प्रेमियों को खूब भाते हैं, ऐसे में अब उनके इस नए गीत को भी दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: अमित खरे की आवाज का फिर चला जादू, नया गीत हो रहा वायरल
PR Films Production से इस गीत को रिलीज किया गया है, इस गीत को लिखने के साथ इस गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग और कंपोजिंग का कार्य भी दीवान सिंह पंवार ने संभाला, जिसकी रिदम रंजीत सिंह ने तैयार की है, वहीं इसकी वीडियो की बात करें तो इसमें आपको अपने कई किरदारों से आप सभी के दिलों पर राज करने वाले अजय सोलंकी नजर आएंगे गीत में उनके साथ पहली बार टीना नेगी ने स्क्रीन शेयर की है, पहली बार में ही दर्शकों ने इस जोड़ी को पसंद भी किया, जिसका अंदाजा आप इसके कंमेट बॉक्स से लगा सकते हैं, जिसमें दोनों कलाकारों के अभिनय वा उनके पहनावे की जमकर तारीफ हो रही है, इंडस्ट्री के नामी डायरेक्टर विजय भारती की डायरेक्शन में तैयार से इस गीत ने रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर अच्छा खासा माहौल बना दिया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
http://https://youtu.be/g0u8dNo7G4Y
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।