दुल्लेश्वर महाराज मंदिर की विशेषता बताता यह गीत श्रोताओं को कर रहा मंत्रमुग्ध

0
217

सावन के इस पावन महीने में आपको भक्ति की रंग में रंगाने के लिए Saaz Studio  लगातार आप सभी के लिए भक्ति भरे गीत लेकर आ रहा है, प्रोडक्शन ने ओणेश्वर महादेव के बाद अब Dhuleshwar Maharaj पर गीत जारी किया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सावन में रिलीज हुआ ओणेश्वर महादेव का नया गीत, भोले की भक्ति में लीन हुए दर्शक

Dhuleshwar Maharaj की अराधना पर आधारित यह गीत Saaz Studio से आज ही जारी किया गया है, गीत को सुरेंद्र ने अपनी आवाज दी है, राहुल सैनी द्वारा इसे संगीत दिया गया है, गीत को हारुल अंदाज में पेश किया गया है. दर्शक लगातार इस गीत को पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुआ यह पहाड़ी गीत, लोगों ने जमकर किए कमेंट

जय दुल्लेश्वर महाराज नाम से इस गीत को प्रमोशमल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया, जिसमें सुरेंद्र भक्ति लीन होकर खूब झूमते दिखे, कमेंट बॉक्स पर दर्शक उनकी गायिकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वीडियो का संपादन राहुल सैनी ने किया है वा VENSH RANA इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।