देहरादून जिले में डेंगू वायरस एक बार फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। 1 से 13 अप्रैल तक जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में डेंगू के कुल 15 मामलों की पुष्टि की गई है। ये सभी मरीज तेज बुखार और जोड़ों में असहनीय दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। चिकित्सकों द्वारा डेंगू की एलाइजा जांच के बाद इन सभी मरीजों में वायरस की प्रमाणिक पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अचानक मामलों की बढ़ोतरी चिंता का विषय है, और विभाग स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जिले के सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है और डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की तुरंत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू के इन मरीजों को अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है। फिलहाल, सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। साथ ही, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने शहर में फॉगिंग अभियान तेज कर दिया है ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।
क्या है डेंगू?
डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज एजिप्टी (Aedes aegypti) नामक मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर मुख्य रूप से दिन के समय काटता है और साफ पानी में पनपता है।
डेंगू के प्रमुख लक्षण:
-
तेज बुखार
-
सिरदर्द
-
आंखों के पीछे दर्द
-
मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द
-
शरीर पर चकत्ते
-
थकावट और कमजोरी
बचाव के उपाय:
-
घर और आसपास के इलाकों में पानी जमा न होने दें।
-
पानी की टंकियों को ढककर रखें।
-
सप्ताह में एक बार कूलर, गमलों और अन्य पानी रखने वाली जगहों की सफाई करें।
-
मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
-
मच्छर रोधी क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें।
-
घर में नियमित फॉगिंग कराएं।
-
तेज बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, खुद से दवाई न लें।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे डेंगू के प्रति सतर्क रहें और किसी भी लक्षण के नजर आने पर तुरंत अस्पताल जाएं। साथ ही, अपने आस-पास सफाई बनाए रखें और मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने में सहयोग करें।