सोशल मीडिया पर बढ़ी इंदर आर्य के इस गीत की डिमांड, उनके आगे सब हुए फेल

0
133

इंदर आर्य जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने जबरदस्त गीतों को लेकर पूरे उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पुरे देश में फेमस यह गायक लगातार दर्शकों को हिट पर हिट दे रहे हैं, और अब उऩकी इस हिट लिस्ट में उनके नए गीत Fauji Dajyu Nachige” का नाम भी शामिल हो गया है, जिसने रातोंरात ही अच्छे खासे रिकॉर्ट तोड़ डाले हैं। 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर प्रियंका महर की आवाज ने लूटा हजारों दर्शकों का दिल

दरअसल inder arya के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आए उनके इस नए गीत “Fauji Dajyu Nachige” ने 1 हफ्ते में ही दर्शकों से अपार प्यार बटोर लिया है, और लगातार इसका क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है। बता दें, उत्तराखंड संगीत जगत में  इंदर आर्य हिट मशीन के तौर पर उभरे हैं, उनका यह गीत भी अब हिट लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिसे रिलीज होते ही भरी संख्या में लोग अब तक देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Film Review: जानिये कैसी है गढ़वाली फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा’, पढ़े यह ख़ास रिपोर्ट

वहीं इस गीत के हिट होने का एक कारण जहां इंदर खुद रहे, तो वहीं दूसरा कारण गीत का शानदार कोनसेफट रहा है जो कि भारत माता जी रक्षा करने वाले फौजी पर आधारित है। बता दें इस वीडियो गीत में  स्टारकास्ट में Ajay Lobiyal , Ankit Kumar और mamta Arya दिखे। जहां सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत में चार चांद लगाने का काम किया तो वहीं Vishal Sharma के  शानदार म्यूजिक में इस गीत को तैयार किया गया। बता दें, सोशल मीडिया पर लगातार प्यार बटोर रहे इस गीत को अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इसका आनंद ले सकते हैं।