उत्तराखंड में डीजे पर पहाड़ी गीत खूब धमाल मचाते हैं और जब तक ये गीत बजते भी नहीं बाराती घराती दोनों पक्षों को शादी की रौनक अनुभव भी नहीं होता,हाल ही में रिलीज़ हुआ दीवान सिंह पंवार का गीत छलपट्टी भी अब श्रोताओं को खूब झुमा रहा है।
दीवान सिंह पंवार एवं मीना राणा की आवाज में रिकॉर्ड गीत छलपट्टी यूट्यूब सहित डीजे पर खूब सुना जा रहा है,इसे संगीत से दीवान सिंह पंवार ने ही सजाया है,गीत को प्रोमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,वीडियो में दीवान सिंह पंवार एवं वंदना त्रिवेदी गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इसका फिल्मांकन एवं सम्पादन अरुण फरासी ने किया है।
यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल ने गाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर गढ़वाली गीत! पढ़ें वीडियो समीक्षा !
दीवान सिंह पंवार अपने गीतों के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं,इनके कई गीत श्रोताओं को बहुत पसंद हैं,मधुर संगीत और पहाड़ी फोक की झनकार इनके गीतों को और गीतों से अलग रखती है,इनका गीत प्रभा छोरी डीजे पर बजते ही श्रोताओं को झुमा देता है,हालाँकि प्रभा छोरी पार्ट 2 इतना सफल नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें: साहब आकांक्षा रमोला ने गाया नंदा नारैणी गढ़वाली भजन! गंगोत्री धाम में हुई है भजन की शूटिंग !
कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ हुए गीत छलपट्टी की यूट्यूब पर धूम मचा रखी है,सोशल मीडिया पर शादियों की वीडियो इसी गवाही दे रही हैं,उत्तराखंड के दर्शकों को अपनी लोकभाषा के गीतों में झूमने में खूब आनंद आता है और ये माना जाता है जो गीत डीजे में रिपीट मोड़ पर बजता रहा वो सुपरहिट होना तय है।
यह भी पढ़ें: साँची माया कु बंधन रोमांटिक वीडियो का टीजर रिलीज़। रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली का इस गीत से कमबैक !
आप भी इस गीत का आनंद लेना चाहते हैं तो यूट्यूब पर छलपट्टी सर्च कर सकते हैं।
हमारी सभी ख़बरों को यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।