दीवान सिंह पंवार को हुई टेंशन,और अब गीत भी हुआ सुपरहिट।

0

उत्तराखंडी श्रोताओं को अपने कई गीतों से झुमाने वाले दीवान सिंह पंवार इन थोड़ी टेंशन में हैं जी हाँ ये हम नहीं बल्कि वो खुद ही कह रहे हैं,उनकी टेंशन अब लाखों दर्शकों की टेंशन भी बन चुकी है।अपने संगीत और गायन से लाखों दिलों में राज करने वाले दीवान सिंह पंवार टेंशन में क्यों हैं?आइए विस्तार से जानते हैं। 

deewan-singh-panwar-got-tension-and-now-the-song-also-became-a-super-hit

यह भी पढ़ें:गढ़वाली गीत पर अब करिए भांगड़ा,बिगरेली बाँद वीडियो हुआ रिलीज़।

अपने गीतों और म्यूजिक से धमाल मचाने वाले दीवान सिंह पंवार को आखिर भला किस बात की टेंशन होगी ,लेकिन इन दिनों उनका गीत टेंशन खूब धमाल मचा रहा है,गिंजयाली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुए गीत टेंशन को गायन के साथ ही दीवान सिंह पंवार ने संगीत भी दिया है,सुभाष पांडे ने इस गीत को रिदम दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के गायक धनराज शौर्य का नया गढ़वाली गीत रजाखेत बजार का ऑडियो हुआ रिलीज

प्रभा छोरी और छलपटि जैसे गीतों से उत्तराखंड के श्रोताओं को झुमाने वाले दीवान सिंह पंवार के गीत का टायटल भले ही टेंशन हो लेकिन इसमें टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है,अन्य गीतों की ही तरह दीवान सिंह ने इस गीत को थिरकाने वाले संगीत के साथ तैयार किया है।वीडियो में दीवान सिंह के साथ कुसुम राणा अभिनय करती हुई नजर आई,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन अरुण फरासी ने किया है।वीडियो के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत हैं।

यह भी पढ़ें: तेरा नखरा देखी वीडियो सॉन्ग तेजी से हो रहा वायरल, यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।

टेंशन गीत युवाओं का पसंदीदा गीत बन गया है,कमेंट बॉक्स ऐसे कई कमैंट्स से भरा हुआ है कि कुछ ऐसा ही हाल हमारा भी है लेकिन गीत को सुनकर उनकी टेंशन थोड़ी बहुत कम हुई है,गीत में दीवान सिंह पंवार ने अपनी प्रेमिका के पूरे परिवार को जमकर लपेटे में लिया है,जिन्हें वो मना कर थक चुके हैं लेकिन कोई मानने को राजी नहीं है बस इसी बात को लेकर उन्हें टेंशन हो गई है।यूट्यूब पर अब तक इस गीत को 2.5 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं।

सुनिए आप भी दीवान सिंह पंवार का ये गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version