उत्तराखंड के कलाकार Deepak Benjwall ने अपना लेटेस्ट सॉन्ग “khutiyon ma paijabi” रिलीज कर दिया है. बता दें , Deepak Benjwall का नया गाना दर्शकों को उनके टैलेंट से परिचय करा रहा है। गाना “khutiyon ma paijabi” को Deepak ने जिस तरीके से गाया है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है,कि आने वाले समय में डेफिनेटली ये गाना दर्शकों की जुबां पर सवार हो सकता है। जिसमें उनका साथ Meera Semliyat के द्वारा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा के लिए आज से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू, किराये में 25 % की छूट
दरअसल, “khutiyon ma paijabi” म्यूजिक वीडियो में अजय सोलंकी और प्राची पंवार की जोड़ी को कास्ट किया गया है। जिसमें दोनों लवर के किरदार में नजर आ रहे हैं, और प्यार में पड़े होने के बाद की स्थिति को दिखा रहें है। साथ ही दोनों प्रेमियों के मनोभावों को भी जाहिर कर रहे हैं। वहीं पुरे म्यूजिक वीडियो में ASHISH NAWAL के मधुर संगीत के साथ सुभाष पांडेय की रिदम प्रेमियों की भावना को जोड़ रही है। साथ ही डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और फ्लूट मास्टर के कार्य ने भी गीत को नया रूप दिया है।
यह भी पढ़ें : पूनम सती और सोनी कोठियाल का नया गीत रिलीज! वीडियो जमकर बटोर रहा व्यूज़।
बता दें, Deepak Benjwall का गाना सिर्फ एक ट्रैक नहीं है। यह एक अनुभव है, जो श्रोताओं को गाने के छंदों के भीतर अपनी कहानियों के अंश खोजने के लिए प्रेरित कर रहा है। वे गाने से खुद को जोड़कर देख पा रहे हैं, इसलिए नेटिजेंस म्यूजिक वीडियो पर कमेंट करके इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है, ‘बहुत शानदार और खूबसूरत।’ तो वहीं दूसरा यूजर ने भी वीडियो की तारीफ़ करते हुए लिखा, ‘Ek no. Song….. Hit hogya ye song to.’ वहीं एक यूज़र ने कहा, “इस गाने में संगीत, ऑडियो और साउंड कंपोज़िशन बहुत सुन्दर हैं। ऑडियो की गुणवत्ता भी बेहतरीन है। वीडियो का फिल्मांकन मुझे वही पुरानी शैली में किया गया लगा जो आजकल लगभग हर पहाड़ी गाने की वीडियो में देखने को मिल रहा है। इसमें नवीनता और रचनात्मकता की कमी नजर आती है। दोनों गायकों की आवाज बहुत ही मधुर लगी और कलाकारों का अभिनय शानदार है। इस वजह से मुझे लगा कि वीडियो को और भी अधिक दिलचस्प और आकर्षक तरीके से फिल्माया जा सकता था“।