लगातार दीपा नगरकोटी जीत रही दर्शकों का दिल, अब रोहित चौहान के साथ जमी जोड़ी

0

उत्तराखंड की युवा गायिका और लोकगीतों की गहरी समझ रखने वाले दीपा नगरकोटी,अब उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों के चाहिती गायिका बन चुकी है। वास्तविकता का अनुभव किसी आवाज में सुनने को मिलता है तो दीपा नगरकोटी से बेहतर कोई दूसरी नहीं है, और अब एक बार फिर दीपा नई जोड़ी के साथ दर्शकों को अपनी मोहनी आवाज से झुमाने को तैयार है जिसकी शुरुआत अभी से हो चुकी है l

यह भी पढ़ें: सर्वश्रेष्ठ NCC कैडेट बने इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर 

उत्तराखंड के लोकगीतों का अपना महत्त्व है,गीतकार कई तरह के गीतों की रचना करता है कभी प्रेम प्रसंग गीत कभी हंसी मजाक वाले गीत कभी समाज को जागरूक करने वाले गीत। हर गीत किसी न किसी विशेष उद्देश्य के लिए लिखा जाता है। आजकल के युवाओं को भी अमूमन डीजे पैटर्न के बाद प्रेम गीत पसंद आते है जिसमें वो कहीं न कहीं खुद को देखते है l सभी पैटर्न में खुद को भली भांति ढालने वाली दीपा नगरकोटी और गढ़वाल के युवा गायक रोहित चौहान का आज सुबह ही नया गीत “सटकै लीगो दिल” रिलीज हुआ है, जिसने मिंटों के हिसाब से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है l

यह भी पढ़ें: सूरज निर्वाण का सॉन्ग राम कृपा रिलीज, मंत्रमुग्ध कर रहे लिरिक्स

Deepa Nagarkoti के लिखें गीत “सटकै लीगो दिल” में Rakesh Bhatt के साथ Pawan Gusain का खनकता संगीत जबरदस्त रहा है, साथ ही गीत में अपनी अदाओं से ठुमकते कलाकार AKASH NEGI BUNTY और Diksha Badoni के साथ Rohan Rawat की अदाकारी तारीफे काबिल रही है यह हम नहीं बल्कि कुछ घंटे पहले जारी हुए इस गीत में दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएं बता रही है। जिनको एक के बाद एक लिखना बेहद मुश्किल है l बता दें, आकाश नेगी और दीक्षा बड़ोनी को ऑन और ऑफ़ स्क्रीन बेहद पसंद किया जाता है और उनके गीतों को दर्शकों के द्वारा खूब प्यार भी दिया जाता है। गीत में Navi Bartwal के Cinematography में डायरेक्टर Sohan Chauhan की डायरेक्शन भी देखने को मिली है जिसने इस गीत को और भी गजब का बनाया है l

यहाँ सुने =

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए। 

 

 

 

 

Exit mobile version