रिमझिम बरसात में प्यार की याद दिलाता दीपा आर्य का नया गीत रिलीज, आप भी लें आनंद

0
176
रिमझिम बरसात में प्यार की याद दिलाता दीपा आर्य का नया गीत रिलीज, आप भी लें आनंद

बरसात सिर्फ एक मौसम भर नहीं है यह उल्लास है मिलन का, सौहार्द का, मोहब्बत का और जहां मोहब्बत का जिक्र होता है वहां संगीत का जिक्र भी लाजमी है, बरसात और उसपर लिखे कई गाने अब तक आपने जरूर सुने होंगे इसी कड़ी में नया कुमाऊनी गीत ‘झुमिरो चौमास’ रिलीज हुआ है जिसने रिलीज होते ही उत्तराखंड में चौतरफा अपना खुमार लोगों के बीच बनाया हुआ है, वो गीत जिसने कम समय में ही अच्छी लोकप्रियता अपने नाम कर ली है , और अब दीपा आर्य की आवाज में आया यह गीत दर्शको की पसंद भी बन चुका है.

यह भी पढ़ें: कुमाऊनी गीत सुवा की नराई रिलीज, प्यार के साथ खूबसूरत नजारों का लें आनंद

पहाड़ में चौमास माह की रिमझिम बारिश जहां पहाड़ की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं तो वहीं इसे लेकर एक कहावत भी कही जाती है कि इस माह अपने से दूर लोगों की याद कुछ ज्यादा ही आती है, जिसकी एक झलक आपको इस गीत में भी देखने को मिलेगी जहां गायिका इस सुहाने मौसम के बीच अपने प्रेम को याद कर रही है, गीत को Deepa Arya Official यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: अनिशा और हरीश का नया गीत रिलीज, पहाड़ में धान रोपाई का दिखा खूबसूरत नजारा

झुमिरो चौमास नाम से रिलीज हुए इस गीत में दीपा आर्य की आवाज सुनने को मिली, जिनकी आवाज की तारीफ कमेंट बॉक्स पर देखी जा सकती है,  गीत को भले प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया हो लेकिन दीपा ने अपनी आवाज से इस एहसास को बखूबी स्पर्श करवाया है, Govind Koranga का लिखा यह गीत है, जिसका संगीत Vinod Mangoli ने तैयार किया है Vicky Mirola द्वारा गीत का संपादन किया गया है तो Thakur Arya इसके प्रोड्यूसर रहे हैं, यह गीत बेहद खूबसूरत है, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।