बहुत बार, या ये कहिए कि हर बार, ऐसा होता है कि हम किसी मुसीबत में होते हैं तो हमारे मुंह से जो सबसे पहला शब्द निकलता है, वो ‘माँ’ होता है. इस एक शब्द में संसार की सारी शक्तियाँ समाई हुई हैं। ये एक शब्द हमें हमारी सारी तकलीफों से आज़ाद करा देता है। इस एक शब्द में इतना प्यार और इतनी करुणा भरी होती है कि ये हमारे सारे ज़ख्मों पर मरहम लगा देता है, हमारे हर दर्द को दूर कर देता है। ऐसे में माँ की करुणा को प्रकट करता गीत हर किसी के दिलों को झकझोर देता है।
यह भी पढ़ें: निर्मला ने मचाया धमाल, गीताराम कंसवाल का नया अंदाज दर्शकों पसंद
हमेशा की तरह हद से ज्यादा प्यार और देखभाल करने वाली, अपने बच्चों की हमेशा रक्षा करने वाली और हमारे फिक्र में रहने वाली जो दुनिया में एक ही है उसका नाम है मां। उत्तराखंड में मां के किरदारों को बखूबी अपने शब्दों में सजाया गया है जो हम जानते हैं। लेकिन उत्तराखंड संगीत जगत की उभरती हुई युवा गायिका अन्नू रावत (Annu Rawat) ने मां की याद को जिस प्रकार से शब्दों में व्यक्त किया है उसकी तारीफ करना बेहद ही मुश्किल होगा। आखिर शब्द रूपी माला इस ढंग से दर्शकों के सामने प्रस्ततु की गई है, जिसके बाद कोई भी महिला अपने आशूं नहीं छुपा पाएगी।
यह भी पढ़ें; वीरेंद्र पंवार का यह गीत सुर्ख़ियों में, आपने सुना ?
गायिका अनु रावत ( Annu Rawat ) ने इस का शीर्षक “Maa Ki Khud माँ की खुद” रखा है और कोमल फिल्म्स (Komal Films) के बैनर तले इसे दर्शकों के बीच साझा किया है। जिसमें – Vipin saklani ने अपना दिल को छू देने वाला संगीत दिया है। प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुए इस गीत की चौतरफा सराहना देखने को मिल रही है।
यहां सुने =
हिलीवुड जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ