भाई-बहन के ऊपर गिरी डीएवी कॉलेज की दीवार, बहन की मौत

0
122

करनपुर स्थित डीएवी कॉलेज की पीछे की दीवार बृहस्पतिवार की रात अचानक भरभरा कर गिर गई। काॅलेज के आसपास घूम रहे भाई-बहन इसकी चपेट में आ गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: देवभूमि की बेटी की फिल्म ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

राजधानी देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज के पीछे की दीवार का हिस्सा गिरने से सुष्मिता तोमर की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, सुष्मिता तोमर पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थीं। हाल ही में उसकी नौकरी लगी थी। उसका भाई रघुवीर तोमर देहरादून में डीएवी में पढ़ता है। करनपुर क्षेत्र में ही कमरा लेकर रह रहा है। सुष्मिता अपने भाई के यहां आई हुई थी। रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब भाई-बहन करनपुर घूमने आए थे।पैदल अपने कमरे की तरफ जा रहे थे तभी डीएवी कॉलेज की बैक वाली दीवार भरभरा कर गिर गई। दोनों इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, मृतका के भाई रघुवीर तोमर का इलाज चल रहा है, जो अभी भी गंभीर रूप से घायल है। इंस्पेक्टर कोतवाली डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि, “दीवार काफी पुरानी थी। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है।”
प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने घटना पर गहरा  दुःख जताया है। उन्होंने बताया कि, “कॉलेज की ओर से लगातार बाउंड्री वॉल को नुकसान पहुंचा रहे पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग से छह महीने से लिखित अनुरोध किया जा रहा है लेकिन विभाग ने निरीक्षण करने के बाद भी उचित कार्रवाई अभी तक नहीं की जिस कारण वहां काम नहीं हो पाता।”

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।