मुनि की रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तिथि में इस बार बदलाव किया गया है। इसका कारण गंगा रिजॉर्ट और भरत घाट पर आयोजित बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग है, जो 7 मार्च तक चलेगी। महोत्सव अब 15 से 21 मार्च तक होगा। इसमें विदेशी साधक और योगाचार्य शामिल होंगे।
कमला देवी के साथ छाया प्रियंका मेहर का नया गीत राजुला मालूशाही
दरअसल, इन दिनों गंगा घाट पर बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग 90 फीसदी ऋषिकेश में ही होनी है। फिल्म ऋषिकेश के एक मोहल्ले की 90 के दशक की कहानी पर आधारित है। शूटिंग टीम ने 7 मार्च तक गंगा रिजॉर्ट और भरत घाट को बुक किया है। भरत घाट पर ही अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव होना है। फिल्म की शूटिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय में ही फेरबदल गया किया है। यह पहली बार हुआ है कि जब योग महोत्सव के समय में फेरबदल हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार के समय से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन 1 से 7 मार्च को होता आया है।
पहाड़ी इलाकों में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार
लेकिन इस बार योग महोत्सव का आयोजन 15 से 21 मार्च को होगा। इस दिन के लिए आयोजकों ने गंगा रिजॉर्ट में एडवांस कमरे बुक करवा दिए हैं। इसकी तिथि में फेरबदल का मुख्य कारण गंगा घाट पर आयोजित फिल्म की शूटिंग है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।