पहाड़ में एक कहावत बेहद प्रचलित है सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त इस कहावत पे वैसे तो आए दिन उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में गीत रिलीज होते रहते हैं, जिन्हें सुनकर आप अपने कदमों को थिरकने से बिलकुल नहीं रोक पाते, और जब मौका शादी सीजन का हो तो फिर इन गीतों का मजा दोगुना हो जाता है, ऐसे ही हालातों का जिक्र बाडुली फिल्म्स ने अपने नए गीत (हे दारू) में किया है,जिस पर श्रोता जमकर थिरक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस नौजवान पर आया मंजू नौटियाल का दिल, वायरल वीडियो मचा रहा बवाल
हास्य रस से भरपूर Hey Daaru गीत में Shashwat J Pandit ने मात्र अपनी आवाज के दम पर दर्शकों का मनोरंजन कर डाला, जिसमें मजे मजे में उन्होंने पहाड़ की ज़मीनी हक़ीक़त को तो दर्शाया ही लेकिन यह भी बताया कि किस तरह उत्तराखंड में एक शराब की बोतल आपके राजनीतिक वा सामाजिक कार्यों में कितनी लाभकारी है, भई ऐसा हम नहीं बल्कि इस गीत में दर्शाया गया है, अब यहां के हालात ही ऐसें हों तो फिर गायकों का भी ऐसे गीत लिखना तो लाजमी है.
यह भी पढे़ं: बड़ी खबर :तारक महता शो में उत्तराखंड के नीरज को मिला ये रोल,फैंस भेज रहे बधाई।
Shashwat J Pandit के लिखे इस गीत का डीजे म्यूजिक भी उन्हीं के द्वारा तैयार किया गया है, यह गीत पहाड़ में बढ़तें शराब के नशे पर आधारित है, जिसमें पन्नू गुंसाई के अभिनय के जरिए आप देख पाएंगे की किस तरह पहाड़ शराब में लगातार डूब रहा है, इसी को इस गीत के माध्यम से व्यक्त किया है, और जहां पन्नू मौजूद रहे वहां तो मनोरंजन भरपूर देखने को मिलता ही है, उनके इस वीडियो की बात करें तो इसमें सूर्य अस्त औऱ पन्नू मस्त बताए गए हैं, जहां घड़ी में 6 बजते ही पन्नू को शराब के लिए कबलोट(तलब) होने लगता है, कुल मिलाकर अपने एक्ट से पन्नू ने सभी दर्शकों खूब गुदगुदाने का काम किया है, जिसमें उनका साथ ,Ashish Naval, Aishwarya Chawla ने दिया है, जिसका आनंद लेने के लिए आपको Baduli Films को यूटयूब चैनल को विजिट करना होगा.
यह भी पढ़ें: नताशा शाह के देवर ने किया भाभी को परेशान, पति ने कह दी यह बड़ी बात
डीजे से लेकर बैंडबाजे की धुन में यह गीत पहाड़ों से लेकर शहरों तक में खूब धमाल मचाए हुए है, गीत रिलीज होने के चंद घंटों में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है, ABBU RAWAT की जबरदस्त डायरेक्शन में तैयार इस गीत का फिल्मांकन Rahul Bauriyan ने किया, Grow Up Media द्वारा प्रोडक्शन वर्क देखा गया है.
यहां देखें मजेदार वीडियो
https://youtu.be/TFET-Di6pEc
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।