मात्र इतने दिनों में लाखों बार देखा गया दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

0
मात्र इतने दिनों में लाखों बार देखा गया दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

बीतें दिनों ही शादी के बंधन में संजू सिलोड़ी ने भले ही इससे लाखों लड़कियों के दिलों को तोड़ दिया हो लेकिन अपने गीतों से अपने फैंस का प्यार लूट ही रहे हैं, आप हाल ही में रिलीज हुए उनके गीत JHAM KA JHOLA को देखेंगे तो जानेंगे किस तरह लोग इस गीत के कमेंट बॉक्स पर लगातार उनके अभिनय की तारीफ वा गीत को अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं, जिसके चलते इस गीत ने कम समय में तगड़ा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: काफल के लिए ललचाता राकेश फनियाल का नया गीत रिलीज, एक बार फिर दिलाई काफल पाको की याद

झम का झोला, इस गीत को दर्शन फर्स्वाण ने अपनी आवाज दी है, दर्शन जिनके गीत इंडस्ट्री में एक तरफा होते हैं उनके गीतों को दर्शक खूब पसंद करते हैं, फिर चाहे वो भजन हो या फिर गीत अब आप इस गीत को देखेंगे तो इस गीत को गाने के साथ लिखने का काम भी Darshan Farswan ने किया जिसमें उनका साथ Sawan Chamoli ने दिया, दोनों की आवाज ने इस गीत को भी खूबसूरत बनाया शायद यह कारण रहा कि यह गीत व्यूज के मामले में रफ्तार पकड़े हुए है, गीत ने कुछ ही दिनों में लाखों का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:इस शादी सीजन डोला बंटी और दीक्षा का मन, नए गीत में दिखी झलक

वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें संजू सिलोड़ी और रूचि रावत मुख्य किरदार में दिखे, दोनो ही कलाकार मंजे हुए हैं जिन्हे अभिनय की अच्छी समझ है जो इस गीत में भी देखने को मिला, वहीं आपको बता दें सोहन चौहान की डायरेक्शन में तैयार इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन Navi Bartwal द्वारा किया गया है, यह गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version