भगवान विष्णु जी की आरधना से परिपूर्ण उत्तराखंड लोकगायक दर्शन फर्स्वाण (darshan fhrswan ) का नया भजन बालू कन्हैया (balu kanhiya) रिलीज हो गया है, बीती श्याम यानि श्रावण मास के अंतिम दिन और आने वाली जन्मास्टमी के खास अवसर पर उनका यह नया भजन अपने दर्शकों के लिए तोहफा साबित हो रहा है l दर्शन ने इस भजन को अपने ऑफिसियल यूट्यूब पेज से जारी किया गया है, रिलीजिंग के बाद से ही इस भजन को काफी अच्छा रिस्पास मिल रहा है l
यह भी पढ़े हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ ठेट पहाड़न गीत, पन्नू ने बिखेरे जलवे…….
दर्शन फर्स्वाण(Darshan Farswan) का नाम उत्तराखँड के ऐसे युवा गायकों में शुमार हैं जिन्होनें अपने गीत और गायन की अलग शैली से इंडस्ट्री में महारथ हासिल की है, दर्शन कई प्रतिभाओं के धनी हैं. वे गायन के साथ-साथ लेखन शैली में भी निपूर्ण हैं, इससे पहले भी उनके कई भजन रिलीज हुए हैं, जिन भजनों ने सभी दर्शकों को प्रभु के रंग में रंगाया, उनके लगभग कई भजन लगातार दर्शकों की पसंद बने हुए हैं, और अब उनका यह नया भजन भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है l
यह भी पढ़े यहां हो गया इंस्ट्राग्राम की रील बनाने पर बबाल
वही बात करें इस खूबसूरत भजन बालू कन्हैया के खूबसूरत संगीत की जो कि उत्तराखंड के जाने माने युवा गायक रुहान भरद्वाज (ruhan bhardwaj ) के द्वारा दिया गया है वही भजन में रिदम सुभाष पांडे (subhash pandey ) द्वारा दिया गया है और भजन में flute महेश चंद (mahesh chnder) ने दी है, और हर बार की तरह दर्शन अपने इस भजन में रंगमत होकर गा रहें है l इसी के साथ आपको बता दें कि दर्शन फर्स्वाण की आवाज में आए इस भजन के जारी होने के बाद से ही दर्शक इस भजन को लेकर कंमेट बॉक्स पर लगातार अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं l
यह भी पढ़े इस जन्माष्टमी पर हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है यह ख़ास गीत रिलीज
दर्शन समय समय पर अपने दर्शकों के लिए जबरदस्त भजनों के साथ ही खूबसूरत गीतों की भी प्रस्तुति भी लेकर आता है, और एक बार फिर दर्शन ने सावन के इस आख़िरी दिन भी अपने दर्शकों के लिए खूबसूरत भजन लेकर आए दर्शन अपने दर्शकों के लिए हमेशा एक अनोखा तोहफा देकर जाते है और इस जन्मास्टमी भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, और बालू कनैया के इस खूबसूरत भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है,यदि आपने अभी तक दर्शन की आवाज में भजन बालू कन्हैया नहीं देखा तो नीचे दिए गए लिंंक पर क्लिक करके इस जन्मास्टमी को खास बनाने के लिए भजन का आनंद लें l
यहां सुने पूरा गीत
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।