भगवान बद्रीनाथ जी की आरधना से परिपूर्ण उत्तराखंड लोकगायक दर्शन फर्स्वाण का नया भजन जय बद्रीनाथ जी रिलीज हो गया है, आज यानि श्रावण मास के प्रथम सोमवार को उनका यह ये नया भजन हिमाद्री फिल्म से जारी किया गया है, रिलीजिंग के बाद से ही इस भजन को काफी अच्छा रिस्पास मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर नताशा शाह हुई ट्रोलिंग का शिकार, बुरी तरह लताड़ रहे लोग।
दर्शन फर्स्वाण(Darshan Farswan) का नाम उत्तराखँड के ऐसे युवा गायकों में शुमार हैं जिन्होनें अपने गीत और गायन की अलग शैली से इंडस्ट्री में महारथ हासिल की है, दर्शन कई प्रतिभाओं के धनी हैं. वे गायन के साथ-साथ लेखन शैली में निपूर्ण हैं, इससे पहले भी शिव भक्ति पर उनके कई गीत रिलीज हुए हैं, जिन गीतों ने सभी दर्शकों को भोले के रंग में रंगाया, उनके लगभग कई गीत लगातार दर्शकों की पसंद बने हुए हैं, और अब उनका यह नया भजन भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: ‘डांडा’ गीत में एक बार फिर साथ नजर आएगी नताशा और राकेश की जोड़ी, पोस्टर रिलीज।
जय बद्रीनाथ जी(Jai Badrinath ji) भजन के खूबसूरत लिरिक्स BL BHARTI ने लिखे हैं, संगीत विनोद चौहान ने दिया है, जिसे रिदम सुभाष पांडे और सतेंद्र सिंह द्वारा दिया गया है, वीडियो का डायरेक्शन सोहन चौहान ने किया है, फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य नवी बर्थवाल ने संभाला व प्रोड्यूस नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।
वीडियो की शूटिंग बद्रीनाथ धाम और ऋषिकेश की अलग अलग हासिन वादियों में की गई है, साथ ही इसमें बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालों की झलक भी दिखाई गई है, वीडियो में हर बार की तरह दर्शन अपने भजन में रंगमत दिखे, इसी के साथ आपको बता दें कि दर्शन फर्स्वाण की आवाज में आए इस भजन के जारी होने के बाद से ही दर्शक इस भजन को लेकर कंमेट बॉक्स पर लगातार अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, हिमाद्री फिल्म्स समय समय पर अपने चैनल से जबरदस्त गीतों के साथ ही खूबसूरत भजनों की प्रस्तुति भी लेकर आता है, एक बार फिल्म्स ने सावन के इस पहले सोमवार में भगवान भोलनाथ के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है,यदि आपने अभी तक दर्शन की आवाज में जय बद्रीनाथ जी भजन नहीं देखा तो नीचे दिए लिंंक पर क्लिक करें और भजन का आनंद लें.
यहां देखें पूरा भजन:
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।