उत्तराखंड के युवा गायक और लोकगीतों की अच्छी समझ रखने वाले दर्शन फर्स्वाण,उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों के चहेते गायक हैं,थोड़ा धूम धाम से अलग कुछ सुनना हो तो आप दर्शन के गीत सुन सकते हैं,हाल ही में दीपा नागरकोटी और दर्शन फर्स्वाण की जुगलबंदी में ‘मोतिमा’ वीडियो गीत रिलीज़ हुआ था जो अब देखते ही देखते मात्र 1 महीने में ही मिलियन क्लब में शामिल हो गया।
पढ़ें यह खबर: ड्रीम गर्ल श्वेता ने उड़ाए संजू के होश,रील्स लवर्स को पसंद आएगा इंदर का ये गीत।
हर गीत की अपनी अलग कहानी होती है,किसी गीत की लिरिक्स काफी खूबसूरत होती हैं तो कोई म्यूजिक से श्रोताओं का दिल जीत लेता है,लेकिन जब एक गीत सुपरहिट होता है तो उसमें सब कुछ उम्दा ही होगा,दर्शन फर्स्वाण और दीपा नागरकोटी के इस गीत में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है,जितना खूबसूरत दीपा ने इस गीत को लिखा है उतनी ही खूबसूरत गीत को आवाज भी मिली है,दर्शन व दीपा की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आई।
पढ़ें यह खबर: खुशी और शुभ चंद्रा की जोड़ी में यह लव सॉन्ग हो रहा वायरल, फैन्स को पसंद आई केमिस्ट्री
‘मोतिमा’ गीत को राकेश भट्ट एवं पवन गुसाईं ने संगीत दिया है,जितनी मेहनत इस गीत को तैयार करने में की गई उतना ही बेहतरीन वीडियो भी स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है,आकाश नेगी और दीक्षा बडोनी की जोड़ी ने गीत को और भी खूबसूरती से पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी,वीडियो को सोहन चौहान के निर्देशन में तैयार किया गया है,नवी बर्थवाल ने फिल्मांकन के साथ ही वीडियो को सम्पादित भी किया है।
पढ़ें यह खबर: इस बार मंजू से हाथ मिलाकर कर ज्वंगों से खेल गए संजय भंडारी, गीत हो रहा वायरल
यूट्यूब के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस गीत ने श्रोताओं के बीच खूब धाक जमाई,इंस्टा रील्स की ही बात करें तो अब तक इस गीत पर 16 हजार से अधिक रील्स बन चुकी हैं,श्रोताओं के बीच इस गीत को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है,अगर आप कुमाउनी ज्यादा नहीं समझ पाते हैं फिर भी इस गीत के बोल आप आसानी से समझ पाएंगे कि एक सुनार और एक लड़की के बीच कितना खूबसूरत संवाद रचा गया है,जहाँ सुनार मोतिमा को कहता है कि मोतिमा आते जाते रहना और अपनी दुवाएं देते रहना,और बिलकुल भी मुझे पराया ना समझना वहीँ मोतिमा सुनार की कड़ाई और गड़ाई की खूब तारीफ़ करती है और ढाई तौले का गुलबंद और दो तौले की कानों की बाली बनाने की डिमांड देकर आती है।
अगर आपने अब तक ये खूबसूरत वीडियो नहीं देखा है लिंक क्लिक कीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।