जिला टिहरी गढ़वाल में हिंदू आस्था के केंद्र मुनी की रेती को पौड़ी जिले से जोड़ने वाला रामझूला पुल अब खतरे में है, लगातार सुर्खियों में बने इस पुल को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें रामझूला पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक की बात कही गई है, आगे विस्तार से जानिए पूरी खबर.
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की परंपरा का वरदान है दयारा बुग्याल की मक्खन होली,विश्व भर में है अनोखी।
उत्तरखंड में लगातार हो रही बारिश कहर मचा रही है, नदी-नाले भारी बारिश की वजह से उफान पर चल रहे हैं, जिसके बाद बीते रोज गंगा के उफान पर आने से मुनी की रेती की तरफ से रामझूला पुल की आरसीसी सपोर्टिंग दीवार भूस्खलन की जद में आ गई इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पुल पर पर्यटकों और यात्रियों की आवाजाही को सीमित करते हुए दुपहिया वाहनों पर आवाजाही बंद कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बरस रही आफत के बीच मिली बड़ी चेतावनी
पुल के दोनों छोरों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के सहायक अभियंता गंभीर सिंह असवाल ने बताया कि बीते रोज गंगा में आए उफान की वजह से रामझूला पुल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होकर गंगा में गिर गई है, जब गंगा का जलस्तर कम होगा तब ही दीवार की मरम्मद की जा सकेगी साथ ही पुल की मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को एस्टीमेट भेजा जा चुका है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।