उत्तराखंड के संगीत जगत में कुमाउनी गायक पप्पू कार्की के गीतों को दर्शक आज भी बहुत याद करते हैं,आज पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की का जन्मदिन है,इस अवसर पर दक्ष ने अपने नए गीत के माध्यम से अपने और पिता के फैंन्सो को सप्राइज दिया है l जिसके बाद दर्शक बाल गायक को दो-दो शुभकानाएं लगातार दिए जा रहें है l
यह भी पढ़े : मजेदार अंदाज में संस्कृति पर दिया गया प्रदेशवासियों को सन्देश, देखना बेहद जरूरी
स्वर्गीय पप्पू कार्की के निधन के बाद उनकी संगीत विरासत को सँभालने का काम दक्ष कार्की बखूबी कर रहे हैं,पप्पू दा के गीतों को गाकर करियर की शुरुआत करने वाले दक्ष अब इंडस्ट्री में अपनी मधुर आवाज से मीठे मीठे गीत देकर खुश किए जा रहें है,और आज अपने जन्मदिन पर बाल गायक ने दर्शकों के लिए नए गीत ‘Pyaari Bhaga’ का शानदार तोहफा दिया है जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहें है और दर्शकों द्वारा सन्देश दिए जा रहें है कि आप पप्पू दा के सपनों के शिखर हो,पूरे गढ़ कुमो के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद आपके साथ है उनके मयाली सुरों की गीत गरिमा हमेशा हंसते हुए आंखों और भीगे हुए ओठों पर विराजमान रहेगी, कई दर्शकों ने तो गीत को सुनने के बाद निशब्द होने की बात कही है l
यह भी पढ़े : रेडमी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन जिसे हाथों-हाथ खरीद रहे ग्राहक
गीत ‘प्यारी भागा‘ को मोतिमा फेम Deepa Nagarkoti के द्वारा रचा गया है जिसमें ठुमकता हुआ संगीत रंजीत सिंह का सुनने को मिला है,जिसने दक्ष के इस मासूमिसयत अंदाज से भरे गीत में और भी रस भरने का काम किया है l जिसका अंदाज आप खुद इस मधुर गीत को सुन एक झटके से लगा सकते है l वही गीत में कलाकारों की रंगत भी भरपुर देखने को मिली है जिसमें कुमाऊ में हिमुली गीत से लाइट में आई भावना कांडपाल के साथ युवा कलाकार राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आए है, जिन्होंने इस गीत में अपने शांत सव्भाव के किरदार से दर्शकों का मन जीता है l
यह भी पढ़े : इस जागर को सुन भक्तिमय हुई देवभूमि, यहां सुने
जाते जाते बात करें वीडियों की तो इस वीडियों गीत में प्रेमी युगल के प्रेम को दिखाया गया है जिसमें प्रेमिका को गागर के पानी के सामन मीठा और निश्छल बताया गया है, जो की देखने में वाक्य में बेहद ज्यादा खूबसूरत लग रहा है l Pankaj Bora की शानदार कोरियोग्रफी में Gaurav Rana का लाजवाब फिल्मांकन देखने को मिला है कुल मिलाकर एक से बढ़कर एक कलाकारों का इस गीत को बनाने में हाथ रहा है l जिसके चलते गीत दर्शकों की जुबान पर आसानी से सवार हो चुका है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।