कुमाउनी गायक पप्पू कार्की जिन्हें आज भी लोग उनके गीत सुनकर याद करते हैं, अपने गीतों से कुमाऊंनी गीतों को पहचान दिलाने वाले पप्पू कार्की के बाद आज उनका बेटा दक्ष कार्की ( Daksh Karki )उत्तराखंड संगीत जगत मे अपना नाम कमा रहा है। ‘सुन ले दगड़िया’ गीत से उत्तराखंड के हर कोने मे अपनी आवाज के लिए जाने जाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट दक्ष का नया गीत ‘साँवरी’ रिलीज हुआ है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गुलाबी शरारा के बाद अब लोग इस धुन के हुए दीवाने., खूब बन रही हैं रील
दक्ष कार्की का नया गीत ‘ ‘साँवरी’( Saanwari )नए साल के ख़ास अवसर पर दर्शकों के बीच जारी हुआ है, इस गीत को Pappu Karki के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। मोहित रौतेला (Mohit Rautela) के लिखे इस गीत को दक्ष कार्की ने अपनी आवाज देकर और भी खास बनाया, गीत को बेहतरीन संगीत का कार्य ललित गितयार (Lalit Gityar) ने संभाला, जिसकी रिदम तैयार करने के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग Subhash Pandey ने की है।
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रही माया उपाध्याय के साथ मनोज आर्या की आवाज
प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुए इस गीत में दक्ष अपने गीत का आनंद लेते दिखे, दर्शकों से इस गीत को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। वहीं हर कोई दक्ष की आवाज की तारीफ कर रहे हैं।
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए