देहरादून के जाखन क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 1.17 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपी खुद को एक नामी वित्तीय कंपनी Ask Investment Managers Limited का प्रतिनिधि बताते थे और पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर झांसे में लिया गया।
ग्रुप में कई कथित निवेशकों के लाभ के स्क्रीनशॉट साझा किए गए, जिससे पीड़ित को यकीन हो गया कि यह एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। इसके बाद ग्रुप की एडमिन प्रिया शर्मा ने उन्हें AskICPro नामक एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। 17 मार्च को पीड़ित ने ऐप से जुड़े खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। कुछ देर में 10 हजार रुपये लाभ दिखाया गया, जिससे वह और अधिक निवेश के लिए प्रेरित हुए। धीरे-धीरे उन्होंने अलग-अलग माध्यमों से रकम बढ़ाकर कुल 1.17 करोड़ रुपये निवेश कर दिए।
जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की तो ऐप पर कई शर्तें बताई गईं—जैसे कि पांच लाख रुपये से कम नहीं निकाले जा सकते। बाद में यह सीमा और बढ़ा दी गई। लगातार प्रयास के बाद भी जब उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला, तब उन्हें ठगी का शक हुआ। 4 अप्रैल तक की गई इस ठगी की शिकायत उन्होंने साइबर पुलिस को दी। सीओ साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।