पहाड़ों की रानी कहलाने जाने वाली मसूरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के कलाकार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहे हैं,कार्यक्रम का आयोजन मसूरी कीर्तिनगर नागरिक विकास समिति करेगी।
यह भी पढ़ें: टिहरी की वादियों का घर बैठे करेंगे दीदार,साहब सिंह रमोला के नए गीत की शूटिंग आज से शुरू !
उत्तराखंड राज्य 9 नवंबर को अपना 20 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है,स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मसूरी कीर्तिनगर नागरिक विकास समिति सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है,आयोजन का टायटल ‘दैणा होयां खोली का गणेशा हे’ यह उत्त्तराखंड की एक पारम्परिक शैली का मांगलिक गीत है जो हर आयोजन से पूर्व शुरुआत में गाया जाता है।
यह भी पढ़ें: कुमाऊंनी वीडियो गीत घाघरी घूमे दे में तानिया आर्य की डांस स्किल ने जीता दर्शकों का दिल!
कार्यक्रम का आयोजन मसूरी के शहीद स्थल झूलाघर में किया जाएगा,राज्य की खुशहाली के लिए कलाकारों की स्वर लहरियॉ मसूरी की वादियों में कल दोपहर से सुनाई देंगी,कार्यक्रम का संचालन गंभीर जयाड़ा एवं प्रदीप भंडारी करेंगे,अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन मेलोडी किंग से पहचाने जाने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक जितेंद्र पंवार ,संगीतकार संजय कुमोला,युवा गायिका मनु वंदना,प्रेरणा भंडारी,नृत्य निर्देशिका प्रमिला पंवार नेगी, अपनी प्रस्तुतियां देंगें।
यह भी पढ़ें: देहरादून में गढ़वाली गीत खिसु खाली की शूटिंग जोरों पर! राज टाइगर और अनिशा की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार !
अगर आप भी मसूरी घूमने का मन बना रहे हैं तो इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का जरूर हिस्सा बनिए और अपनी संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकारों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करें।अनलॉक के बाद कई जगहों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने लगा है लेकिन जनता को अब भी कोविड19 से राहत नहीं मिली है इसलिए एहतियात के तौर पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें।स्वयं भी सुरक्षित रहें अन्य जनों को भी सुरक्षित महसूस कराएं।
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरों के लिए यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।