27 मई को रिलीज हुई गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन की पहली स्क्रिनिंग कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित केप्राइट सिनेमा हॉल की गई, जहां सिनेमाघर के हाउसफुल होने से इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों ने फिल्म को कितना प्यार दिया, कोटद्वार में अपार सफलता के बाद आज यानि 10 जून को देहरादून में इसकी स्क्रिनिंग रखी गई है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।
राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई, और इसी के साथ इस फिल्म की स्टार कास्ट जिन्होंने लगातार अपने फिल्म को प्रमोट करते हुए इस पारिवारिक फिल्म को देखने का निवेदन भी किया, और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई कोटद्वार के बाद उन्हें देहरादून वासियों से भी भरपूर प्यार मिला, देहरादून में दर्शकों से पहले ही दिन अच्छा रिस्पांस मिला.
यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत बॉंद बिजोरा, दर्शक बोले छा गए नेगी दा।
महेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले जारी फिल्म खैरी का दिन(Kheri Ka Din) यानी कष्टों के दिन, इसी कॉन्सेप्ट पर यह फिल्म अधारित है, तीन भाईयों की इस कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह से बड़ा भाई अपने जीवन को कष्ट में डालकर अपने भाईयों को पालता है लेकिन बड़े और कामयाब होने पर उसके यही भाई आगे चलकर उससे मुंह फेरने लगते हैं, जिससे परिवार में कलह होने लगती है, इस फिल्म के द्वारा यह देखाने की कोशिश की गई है की एकता में ही शक्ति है, अगर यह तीनों भाई प्रेम व्यवहार से एक साथ रहते तो शायद उनकी परेशानियां थोड़ी कम हो सकती थी.
यह भी पढ़ें: प्यार मे पड़ी उत्तराखंड की ये चर्चित अभिनेत्री, गीत में एक साथ बिखेरे प्यार के रंग।
फिल्म में गीता उनियाल(Geeta Uniyal), पूजा काला, रोशन उपाध्याय, बसंत घिल्डियाल, पुरूषोत्तम, रमेश रावत, रविन्द्र चौहान, शिवांगी नेगी जैसे कई कलाकारों ने अपने अपने किरदारों से फिल्म में चार चांद लगाए, बता दें इस फिल्म की शूटिंग टिहरी, उत्तरकाशी, मसूरी, चोपता, देहरादून में की गई है.
यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड में उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल ने किया कमाल, खुशी से गदगद हुए सीएम धामी।
फिल्म में कैमरा वर्क युवी नेगी युद्धवीर ने किया है, फिल्म निर्माता निर्देशक अशोक चौहान(Ashok Chauhan) हैं जिन्होंने इससे पहले सुपर हिट फिल्म औंसी की रात, गंगा का मैती, रामी बौराणी, जुन्याली रात जैंसी कई फिल्मों का निर्देशन वा डायरेक्शन किया है, उनकी फिल्म में दर्शकों के लिए एक बेहद अच्छा मैसेज रहता है, यही वजह है कि उनकी फिल्मों को दर्शक देखना पसंद भी करते हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।