उत्तराखंड का सिनेमा अब समय के साथ बदल रहा है, यहां के हरे-भरे पेड़-पौधे और हसीन वादियां बॉलीवुड और हॉलीवुड निर्माताओं को भी खींच लाती है, लम्बे समय से अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही स्थानीय फिल्में आज बड़े पैमाने पर जा चुकी है l बेहतरीन कहानी, पहाड़ का दर्द बयां करती गढ़वाली फिल्मों ने अब दर्शकों के दिलों में घेरा बना लिया है जहा दर्शक बॉलीवुड और हॉलीवुड की तरफ रुख करते थे अब गढ़वाली फिल्मों ने उनका रुख ही बदल दिया है जिस कड़ी में अब सिनेमाहाल में गढ़वाली फिल्म ‘पधनी जी’ रिलीज़ हुई है l दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : 2 मई तक पूर्ण रूप से स्कूल रहेंगे बंद
जी हां बीते दिन उत्तराखंड के सिनेमाहॉलों में गढ़वाली फीचर फिल्म “’पधनी जी’” रिलीज़ हुई है,अब तक हजारों से अधिक दर्शक फिल्म को देख चुके हैं,उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों की स्थिति मे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, पहले जहां लोग अपनी बोली-भाषा मे रचि फिल्मों को देखना पंसद नहीं करते थे, तो वहीं आज हर उत्तराखँडी ऐसी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता दिखाई दे रहा है और फिल्म रिलीज होते ही उसे देखने के लिए सिनेमाहॉलों की भी दौड़ लगाते है , इसी कड़ी में फिल्म ‘पधनी जी’ को भी देखने की दौड़ दर्शकों के द्वावारा खूब लगाई जा रही है l
यह भी पढ़े : बिछड़ने से ध्रुव का बुरा हाल, आज भी साथ चल रहा दर्द
बता दें जनता तो जनार्दन है और जनता का आदेश सर आँखों पर रखेंगे ही “’पधनी जी” पहाड़ी अंचलों की कहानी है इसीलिए ये फिल्म एक दिन में ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल हो रही है,फिल्म के निर्माता Ashok Chauhan रहें है,वही फिल्म का फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद द्वावारा किया गया है, जारी हुई इस गढ़वाली फीचर फिल्म में घनांनद, पन्नू गुसाई , मिनी उनियाल, प्रश्नात गगोड़िया ,शिवानी भंडारी समेत कई कलाकार नजर आए हैं l उत्तराखंड में यूं तो बेहद गिने चुनी फिल्में रिलीज होती हैं, जिनकी खास बात यह रहती है कि यह फिल्में ठोस संकल्पना पर आधारित होती है, जिनका उद्देश्य दर्शकों तक एक बड़ा मैसेज देना होता है,और दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म भी ठीक उसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है l साथ ही बड़ी बता बताते चले तो पहाड़ों की हकीकत को दर्शाती फिल्म ‘पधनी जी’ को लगातार एक हफ्ते तक आपके नजदीकी सिनेमाघरों सिल्वरसिटी देहरादून, PVR हथिबड़कला देहरादून, और ऋषिकेश में लगी रहेगी l
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ