Cricket News
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। विराट क्रिकेट के तीनों फॉरमैट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने हालांकि बल्ले से काफी निराश किया है। विराट सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में महज 9 रन बनाकर आउट हुए। विराट के नाम एक अनचाहा स्टैट्स जुड़ गया है। 2013 के बाद से यह पहली बार हुआ है कि विराट कोहली ने लगातार तीन वनडे द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है। विराट ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ी थी।
गीताराम कंसवाल का ‘देहरादून की तारा’ वीडियो गीत रिलीज़, वीडियो यहाँ देखें
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में खेली गई उस वनडे सीरीज में दो सेंचुरी ठोकी थीं। इसके बाद से वो तीन वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेल चुके हैं और अब तक एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। विराट ने इसके बाद वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली, जबकि न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरे। विराट ने इस सीरीज में 51, 15 और 9 रनों की पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने क्रम से 16, 78 और 89 रनों की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में विराट ने 4, 0 और 85 रनों की पारी खेली थी।
Cricket News
देहरादून में रिवर्स पलायन पर बड़ा सम्मेलन मार्च में ,पढ़ें रिपोर्ट
Virat Kohli hit two centuries in that ODI series played in the West Indies. He has played three ODIs since then and has not been able to score a century so far. Virat then played a three-match home ODI series against the West Indies and Australia, while playing in the three-match ODI series in New Zealand. Virat scored 51, 15 and 9 runs in this series. Earlier, in three matches against Australia, he had scored 16, 78 and 89 runs in the order. At the same time, Virat had scored 4, 0 and 85 runs in the home ODI series against the West Indies.
कल रिलीज़ होगा बागी 3 का ऑफिसियल ट्रेलर, टीज़र हुआ वायरल
विराट इस दौरान चार बार 50+ रन बना चुके हैं, लेकिन सेंचुरी तक एक बार भी नहीं पहुंच सके। सीरीज के तीसरे मैच में विराट हामिश बेनेट की गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे। विराट के आउट होने से फैन्स भी काफी भड़के हुए हैं।
Cricket News
@imVkohli
Really bad for us …last 9 matches in ODI cricket …not a single Century.— Anees Mohiddeen (@AneesMohiddeen) February 11, 2020
#ViratKohli In this ODI Series :
Matches 3
Runs 75
Average 25.00Last Time When Kohli Had 25 Or Less Average In a 3 Or More Match ODI Series Was Back In June 2015 Vs BAN Where He Scored 49 Runs In 3 ODIs @ 16.33#NZvsIND #INDvNZ
— Mani 🇵🇰 (@ManiTweets14) February 11, 2020