जब ऋषिकेश के अस्पताल से भागा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज
तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक कोरोना संदिग्ध मरीज अस्पताल से भागकर आस्था पथ पर पंहुच गया कई घंटो तक आस्था पथ पर बैठा रहा, अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये, सब लोग उस कोरोना वायरस संदिग्ध शख्स को ढूंढ रहे थे जब बड़ी मुश्किल से उस मरीज के बारे में पता चला तो पुलिस और डाॅक्टर की टीम ने कोरोना वायरस संदिग्ध विदेशी नागरिक को पकड़ कर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पंहुचाया और वहीं आस्था पथ को फिलहाल बंद कर दिया गया है और वहां पर सफाई की व्यवस्था करायी जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज को पकड़ते हुए किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था और न ही उचित पौशाख पहनी थी जिस कारण उनको काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों को काबू में कर पा रहे हैं, और इस तरह से पकड़ने में मजबूर हैं।
‘कोरोना की मार दुनिया मा हाहाकार’ प्रीतम भरतवाण ने इस गीत को गाकर दिया फैंस को संदेश
ऋषिकेश मुनीकीरेती, लक्ष्मणझूला ये बड़े संवेदनशील इलाके हैं जहां पर भारी मात्रा में विदेशी आकर रह रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार तलाशीय अभियान चलाया जा रहा है लेकिन उचित व्यवस्था न होने के कारण पुलिस कर्मियों की जान को भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि इस संक्रमण की चपेट में पुलिस कर्मी भी आ सकते हैं।
कोरोना वायरस डरने की जरूरत नही बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है, कोरोना पीड़ित कई मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं .
Source Loksanhita.com
http://www.loksanhita.com/state/uttrakhand/doubtful-patient-of-corona-virus-run-from-rishikesh-aiims-hospital/
ढाई महीने से लापता राजेन्द्र सिंह नेगी के पिता ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
कोरोना के चलते सैफ हुए हफ्ते भर के लिए घर के अंदर कैद, पढ़े ये रिपोर्ट
‘कोरोना की मार दुनिया मा हाहाकार’ प्रीतम भरतवाण ने इस गीत को गाकर दिया फैंस को संदेश