कोरोना शट्डाउन (Corona Shutdown) – टीवी इंडस्ट्री को हुआ करोड़ों का नुकसान
कोरोना के चलते देश की सरकारों ने लाॅकडाउन कर रखा है यहा तक कि बाॅलीवुड और टीवी जगत का काम भी ठप है क्योंकि कोरोना को लेकर कोई भी किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना चाहता जिससे खुद को और दूसरों को भी अपनी जान जोखिम में डालनी पड़े। सरकारें भी काफी सर्तक नजर आ रही हैं कोरोना की इस कड़ी को तोड़ने की भरपूर कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ अगर बात करें तो कोरोना का असर फिल्मों पर तो पड़ ही रहा है लेकिन इसकी चपेट में टी.वी इंडस्ट्री भी पूरी तरह से आ गयी है। बी.एम.सी और मुम्बई पुलिस की ओर से सभी प्रोडक्शन हाउस को किसी भी तरह की शूटिंग करने से मना कर दिया है।
कोविड 19 के चलते टीवी सिरियल जगत की मशहूर अभिनेत्री घर में कुछ ऐसे बिता रही है समय
फिलहाल ये रोक मार्च महीने तक है अगर हालात सामान्य नहीं हुए तो डेडलाइन और आगे बढ़ सकती है सभी सिरियल की शूटिंग बंद हो चुकी है इसका असर सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि इस इंडस्ट्री में काम करने वालों पर भी पड़ रहा है। खासतौर पर सपोर्ट स्टाफ जो सैलरी और प्रोजक्ट बेस पर काम करते हैं। खबरों की मानें तो पता चला है कि दो हफ्तों में टीवी इंडस्ट्री को कम से कम 100 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ेगा।