राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं, जो सभी देहरादून के हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई।
आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन माह में यह कोरोना से दूसरी मौत है। साथ ही यह भी बता दें कि छह कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब प्रदेश में कोरोना के 33 एक्टिव केस बचे हैं। जिनका उपचार चल रहा है l
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार,वही अगर आंकड़ों की बात करें तो सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.72 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत दर्ज की गई है।