ड्रग्स केश में बढ़ सकती है कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें, एनसीबी ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

0
122
ड्रग्स केश में बढ़ सकती है कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें, एनसीबी ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं। दोनों कॉमेडियन को लेकर जानकारी सामने आ रही हैं कि एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के द्वारा कपल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एनसीबी ने मौत से जुड़े हर पहलू की जांच की थी और इस दौरान ड्रग्स का एंगल भी निकलकर सामने आया था, जिसके बाद कई  नामी  स्टार्स के नाम सामने आए थे। उनमे से एक मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी थीं ।

यह भी पढ़े : BCCI ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटरों की मैच फीस अब होगी पुरूषों के बराबर

जब ड्रग्स केस में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम सामने आया था, तो हर कोई हैरान रह गया था। जिसके बाद एनसीबी ने कॉमेडियन के घर और ऑफिस में दोनों जगह छापेमारी की थी और इस जांच के दौरान टीम को ड्रग्स भी मिले थे, जिसके बाद हर्ष और भारती दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया था। हालांकि, सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से दोनों कपल को जमानत मिल गई थी।

यह भी पढ़े : देहरादून की श्वेता चौधरी ने बनाई कॉमेडी वेब सीरीज, जमकर मिल रहा सपोर्ट

फिलहाल  बताया जा रहा है कि ड्रग केस में एक बार फिर से दोनों स्टार्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। और यह भी बताया गया है की दोनों के खिलाफ एनसीबी ने कोर्ट में 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक, उस समय एनसीबी ने दावा किया था कि अभियोजन पक्ष को सुने बिना ही जमानत दे दी गई थी।

यह भी पढ़े : पर्दे पर फिर लौटेगी राम-सीता की जोड़ी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

साथ ही आपको यह भी बता दें कि सुशांत सिंह राजपू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद, इस मामले में रिया चक्रवर्ती से लेकर उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा भारती सिंह और उनके पति हर्ष से लेकर श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत जैसी सुपरहिट अभिनेत्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि अभी तक इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।