अंकिता भंडारी को लेकर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, पढ़ें पूरी खबर

0

उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी केस में भले ही अभी कोई खास एक्शन ना लिया गया है, लेकिन अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के लिए वो किया जिसे जानकर अंकिता के माता पिता समेत पूरे उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सावधान रहने की दी सलाह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी को याद किया. इस दौरान सीएम धामी ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट कर कहा कि हमारी सरकार ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है,  हम बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि 18 सिंतबर 2022 को अंकिता भंडारी की हत्या हुई थी, 24 सिंतबर 2022 को पुलिस ने उसका शव चीला नहर से बरामद किया गया, इस हत्याकांड की जांच एसआईटी ने की और करीब 500 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version