सिनेमेटोग्राफर युवी नेगी युद्धवीर दिखेंगे लीड रोल में। चमोली नंदप्रयाग में चल रही है द्वी राति कु जप गीत की शूटिंग !

2

उत्तराखंड के बेहतरीन सिनेमाटोग्राफर युवी नेगी युद्धवीर जिन्होंने अपने फिल्मांकन से कई सुपरहिट गीतों को चार चाँद लगाए हैं,अब दर्शक उन्हें भी मुख्य भूमिका में देख पाएंगे,इन दिनों चमोली के नंद्रप्रयाग में केशर सिंह पंवार एवं अनिशा रांगड़ के हिट गीत द्वी राति कु जप गीत की शूटिंग हो रही है। 

किसी भी वीडियो गीत के निर्माण में सिनेमाटोग्राफर की अहम् भूमिका होती है,युवी नेगी युद्धवीर उत्तराखंड के बेहतरीन सिनेमाटोग्राफर हैं और नवीनतम तकनीकों के अच्छे जानकार हैं,कई गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी वीडियो में इनके कैमरे का कमाल देखा गया है ,साथ ही युवी नेगी अन्य भाषाओँ के गीतों का भी फिल्मांकन करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: मेरी सुपर ब्वै वेबसीरीज का टीजर रिलीज़ !थिएटर कलाकारों के अभिनय का दम देखेंगे दर्शक !l

युवी नेगी की मेहनत एवं तकनीक से तो सब भली भांति परिचित ही होंगे क्योंकि जब आम आदमी जागता है उस समय युवी शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे रहते हैं तो जाहिर है युवी अपने काम के प्रति कितने समर्पित हैं इसका अंदाजा भी लगाना कठिन है,लेकिन अब युवी नेगी युद्धवीर उत्तराखंड के चर्चित गायक एवं गायिका केशर सिंह पंवार एवं अनिशा रांगड़ के सुपरहिट गीत द्वी राति कु जप गीत में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: लोकगायिका रेशमा शाह के इस वीडियो गीत में दिखी जौनसारी संस्कृति की झलक !आप भी जानिए इस रिपोर्ट में !

cinematographer-yuvi-negi-yudhveer-will-be-seen-in-the-lead-roleshooting-of-dwi-raati-ku-jap-song-is-going-on-in-chamoli-nandprayag

इस जोड़ी ने उत्तराखंडी संगीत को कई सुपरहिट गीत दिए हैं,छल कपट,कैन भरमाई सहित कई गढ़वाली गीतों को इन्होने आवाज दी है,और अब द्वी राति कु जप गीत की वीडियो चमोली जिले के नंदप्रयाग में शूटिंग चल रही है,वीडियो में युवी नेगी के साथ कविता पुंडीर मुख्य भूमिका निभाती नजर आएँगी,साथ ही काजल ,वरुण रावत ,दीपक पंवार दीपू ,दीपक सहकलाकार की भूमिका में रहेंगे,द्वी राति कु जप गीत काफी सुपरहिट रहा अब दर्शकों को वीडियो का इन्तजार रहेगा,इसका फिल्माकन नवि बर्त्वाल ने किया है,वीडियो का निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है,इसकी शूटिंग चमोली नन्दप्रयाग के बुरा गाँव में हुई है।

यह भी पढ़ें: दून में गजरा वीडियो की शूटिंग जारी,पहली बार एकसाथ नजर आएंगे संजय सिलोड़ी और दिव्या नेगी

किसी भी सुपरहिट गीत की वीडियो से दर्शकों की काफी उम्मीदें जुडी होती हैं अब देखना होगा ये वीडियो दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है,फ़िलहाल आप इस गीत के ऑडियो का आनंद लीजिए और युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू के संगीत एवं अनिशा रांगड़ व केशर सिंह पंवार की गायिका का लुप्त लीजिए,वीडियो आर्यन फिल्म्स द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अनुष्का बधाणी ने बनाया सुपरहिट गीतों का मैशअप,उत्तराखंड के लीजेंड सिंगर्स के गीतों को दी है आवाज !

इस गीत में बामणी और पंडा जी के संवादों को दर्शाया गया है,उत्तराखंड संगीत के इतिहास में बामणी पर कई गीत बने हैं जिनका अक्सर विवादों से भी नाता रहा है ,लेकिन ऐसे गीतों का उददेश्य मात्र मनोरंजन करना होता है किसी व्यक्ति विशेष जाति या समुदाय से इनको जोड़कर कलाकार की कला का अपमान नहीं होना चाहिए मात्र मनोरंजन की ही नजर से इनको देखा जाना चाहिए ये हमारा मत है बाकी राय सबकी अलग हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: विनोद बगियाल ने टिकटोक बैन होने पर गाया गीत ,टिकटोक चाइना चलीगे ! तेजी से हो रहा वायरल!

हिलीवुड न्यूज़ के आज के प्राइम टाइम एपिसोड में देखिए उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें :

Exit mobile version