Video : छ्वियोँ लगाणु कु ढंग बल आप देखा ये नया वीडियो थें
आजकल उत्तराखण्डी गीतों को नये मुकाम पर ले जा रही है युवा पीढ़ी फिर चाहे वो रोमांटिक हो या फिर ढोल दमो वाले गीत हों, भले ही युवा पीढ़ी उत्तराखण्ड की म्यूजिक इंडस्ट्री में पहाड़ी कवर या फिर पहाड़ी मैशप के जरिए कदम रखते हैं लेकिन उसके बाद अपने खुद के गीतों को नये अंदाज में दर्शकों के बीच पेश करते हैं। साथ में ये भी कोशिश करते हैं कि उनके गीतों में उत्तराखण्ड की वो रस्याण दिखे जो लोगों को पंसद आये। इन दिनों उत्तराखण्डी गीत रिलीज होते ही लोगों की जुंबा पर चढ़ रहे हैं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
इस पारम्परिक कुंमाउनी गीत में किशन महिपाल ने डाला डांस का तड़का, दर्शक बोले लव यू
आज उत्तराखण्डी गीतों में नया अंदाज और तड़का देखने को मिल रहा है। ऐसे ही कोशिश के साथ अपना नया और पहला उत्तराखण्डी गीत रिलीज किया नियो फरस्वाण (Neyo Pharswan) ने। ये गीत लोगों को काफी पंसद आ रहा है गीत के बोल हैं ‘छ्वीयो लगाणु कु ढंग’ (Chwiyon lagaanu Ku dhang) इस गीत में लड़के के ध्यान को लड़की ने अपनी ओर आकर्षित करते हुए बड़े अच्छे अंदाज में पेश किया है। यानि कि लड़का लड़की के प्यार में मगन है, इस गीत को लिखा प्रदीप फरस्वाण ने और गाया है अपनी सोलो आवाज में नियो फरस्वाण ने संगीत दिया है गुंजन डंगवाल ने और विडियो का काम संभाला है टीम टोनाडो ने। इस गीत में वैसे तो बहुत लोग नजर आयेगंे लेकिन अहम भूमिका को निभाते हुए पूजा चंद और नियो फरस्वाण ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने इस गीत में चार चांद लगाने की कोशिश की है। गीत की शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों के बीचो बीच नारायणबगड़ में हुई। आप भी इस गीत का आनंद ले सकते है।
सन्यासी बने प्रेमी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा ‘मेरी जोगणी’ गढ़वाली विडियो
Video : छ्वियोँ लगाणु कु ढंग बल आप देखा ये नया वीडियो थें
Click here