छू हम पहाड़ी गीत मचा रहा धमाल,देवभूमि के हर कोने का युवाओं ने गीत में किया जिक्र !

1

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है,और यहाँ के निवासी गर्व से कहते हैं हम पहाड़ी हैं,ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों उत्तराखंड की झलकियां दिखाता नजर आ रहा है,युवाओं का अब उत्तराखंड से खासा लगाव हो रहा है।गीत में देवभूमि के कई प्रसिद्ध स्थलों का जिक्र देखने को मिला। 

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि एक समय था जब यहाँ के युवाओं ने उत्तराखंड का ही तिरस्कार कर दिया और ये कहकर इसे इसी के हाल पर छोड़ दिया लेकिन समय बदला और देवभूमि ने साबित कर दिया कि इसी धरती के तुम वासी हो यहीं पर सब कुछ करना होगा,हालात की मजबूरी कहें या पहाड़ प्रेम कहीं न कहीं प्रवासी उत्तराखंडवासियों को अब उत्तराखंड बुला रहा है,जो यहाँ की बोली भाषा बोलने से भी कतराते थे कि कहीं समाज ये न कह दे ये उत्तराखंड से हैं।

यह भी पढ़ें : देहरादून में सूर्यपाल श्रीवाण के नए वीडियो गीत पिंक प्लाजो की शूटिंग पूरी,दर्शकों को रिलीज़ का इन्तजार !

लेकिन गीत संगीत एक ऐसी कला है जिसको कोई भाषा मायने नहीं रखते आज वही लोग पहाड़ी गानों पर जमकर थिरकते हैं,और वीडियो बनाकर अन्य लोगों तक भी पहुंचाते हैं,इस पहाड़ प्रेम को संगीत जगत से जुडी नई पीढी ने पुनः प्रकट किया है,बेहतरीन गीत संगीत एवं कलात्मकता से अब उत्तराखंडी संगीत की दुनिया कायल है।

यह भी पढ़ें : जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण करेंगे उत्तराखंड के देवी देवताओं को जाग्रत, माहेश्वरी जागर जल्द होगा रिलीज़ !

छू हम पहाड़ी वीडियो गीत भी कुछ ऐसी ही कहानी दर्शाता है,उत्तराखंड पर्यटकों के लिए विशेष स्थान रखता है,खूबसूरत वादियों के साथ ही देवभूमि में कई प्राचीन तीर्थ स्थल हैं,देश के चार धाम इसी धरती पर स्थित हैं,इस गीत में उत्तराखंड के कई प्रमुख स्थलों का वर्णन किया गया है,अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम,नैनीताल नैना देवी,बद्री केदार,टिहरी गढ़वाल,सहित कई स्थलों का जिक्र गीत में किया है।

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र नेगी और अनिशा रांगड़ की आवाज में रूपा मेरा मन बसीगे रिलीज़ !

छू हम पहाड़ी गीत को अंकित बुढलकोटी ने लिख एवं गाया भी है,साथ ही गीत को सूरज (Tratak) ने पहाड़ी रैप दिया है,इसे शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,वीडियो में अंकित बुढलकोटी,सूरज (Tratak) सहित देवाशीष पांडेय ,लवण्या आहुजा,हर्षिता,परिणीति,वंशिका पहाड़ी परिधानों से सजे नजर आए।इसे uttarakhandi Soul ने फिल्माया है, निर्देशन सर्वेश चौधरी ने किया है एवं संपादन का कार्य ROBOTRONZ DEV ने किया है।

यह भी पढ़ें : संडे को स्पेशल बनाना हो तो ,रोहित चौहान का ‘बरेली कु झुमका’ देखिए, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है !

तो आप भी आनंद लीजिए इस गीत का और अपने उत्तराखंडी होने का अभिमान जरूर करें,गर्व से कहिए छू हम पहाड़ी।

Exit mobile version