छौंदाणी दगडी भैजी कू चक्कर वायरल! दर्शकों को पसंद है Pahadi PrankBaaz कपल!

2

अगर आप यूट्यूब के दर्शक हैं और उत्तराखंडी गीतों और वीडियो के दीवाने हैं तो ये खबर आपके लिए ही है आपने कई प्रेंक वीडियो देखी होंगी लेकिन यही अगर आपको अपनी बोली भाषा में देखने को मिलें तो इसका आनंद ही अलग है,जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऐसे ही Pahadi PrankBaaz जोड़े की जिन्होंने आज अपनी कला से उत्तराखंड के घर घर में पहचान बनाई है। 

टिहरी गढ़वाल के बैराई रहने वाले राज चौहान ने 2016 में अपना यूट्यूब Pahadi PrankBaaz चैनल शुरू किया था और और उन्होंने अपनी भाषा को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाली वीडियो बनाना शुरू किया और दुबई जा कर वीडियो एडिट की और यूट्यूब पर डालना शुरू कर दिया और उनकी वीडियो दर्शकों को बहुत पसंद आने लगी जिससे उन्होंने फैसला लिया कि अब पहाड़ में ही रहकर कुछ करना है और पिछले वर्ष ही वापस गाँव लौट आए।

यह भी पढ़ें:  दर्शकों को पसंद आई मॉडर्न घस्येरी !गीत लगान्दी में पहाड़ी बाजूबंद की झलकियां!

जिसके बाद राज चौहान नेPahadi PrankBaaz पर काम करना शुरू किया और राज की धर्मपत्नी लक्ष्मी चौहान ने इस काम   में  उनका भरपूर साथ देना शुरू किया जिसका परिणाम ये हुआ दर्शक इस जोड़ी को बहुत पसंद करने लगे और आज ये दोनों अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दून में तेरा ठुमका का हुआ विमोचन साथ ही यूट्यूब पर भी लॉन्च !

हालाँकि मजाक में लिया गया उनका ये फैसला आज सही साबित हो रहा है और इसका अच्छा फल मिल रहा है,राज चौहान ने साबित करके दिखा दिया कि अगर हमारे दिल में किसी काम को लेकर जूनून हैं और हम उसे पूरी शिद्दत से करें तो जरूर सफल होंगे

यह भी पढ़ें: हिमाचली धुन और गीत गढ़वाली! पसंद आई दर्शकों को सतरंगी साडी!

राज और लक्ष्मी की कई सारी वीडियो यूट्यूब सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जमकर शेयर की गई और उन्हें घर घर में लोग पहचानने लगे,आम बोलचाल और उचित विषय पर बनाई गई इनकी वीडियो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं इन्होने गढ़वाली लव स्टोरी के अब तक 6 पार्ट बनाए हैं जिन्हें दर्शक ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।साथ ही देहरादून वाला हूँ वीडियो से भी उन शहरी लोगों पर कटाक्ष किया है जो कुछ ही दिनों में अपना घर-गांव भूल जाते हैं और दिखावे की जिंदगी जीने लग जाते हैं,लेकिन हकीकत सभी जानते हैं

यह भी पढ़ें: मेरी बजरिया वीडियो हुई रिलीज़ !डांस कॉमेडी का गजब मेल !

जब हिलीवुड न्यूज़ ने राज चौहान से संपर्क किया तो राज चौहान ने बताया उनको गढ़वाली वीडियो बनाना बहुत पसंद है और दर्शक भी पूरा सहयोग करते हैं,लेकिन राज ने बताया कि वो मोबाइल से ही वीडियो बनाते हैं और उनके पास आधुनिक साधन माइक,ट्राईपोड,कैमरा जैसे अन्य साधन नहीं है लेकिन फिर भी उनकी पूरी कोशिश रहती है कि दर्शकों को स्क्रीन पर अच्छा दिखे।उनकी वीडियो का निर्माण सचिन चौहान करते हैं।

यह भी पढ़ें: हुलिया 6 नंबर पुलिया 10 मिलियन पार !संजय और अनिशा की गायिकी सुपरहिट!

कहते हैं अगर सच्चे दिल से मेहनत की जाए तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है,हिलीवुड न्यूज़ ऐसे कलाकारों का सम्मान करती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला ने रिलीज़ किया कृष्णा कृष्णा भजन!कृष्ण के रंग में रंगे दर्शक !

आप भी देखिए राज चौहान और लक्ष्मी चौहान की बेह्तरीन कलाकारी ‘छौंदाणी दगणी भैजी कू चक्कर ‘वीडियो में और सहयोग कीजिए ऐसे उम्दा कलाकारों का जो अपनी संस्कृति बोली भाषा को बचाने के लिए समर्पित हैं।

Exit mobile version