उत्तराखंड की Chori Chandra ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पॉपुलैरिटी में अच्छे- अच्छों को छोड़ा पीछे

0
142
उत्तराखंड की Chori Chandra ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पॉपुलैरिटी में अच्छे- अच्छों को छोड़ा पीछे

उत्तराखंड के हर कोने मे धमाल मचा चुके छोरी चंद्रा गीत ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है, यूट्यूब पे तो यह गीत धूम मचाए हुए है, गीत की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गीत ने व्यूज के मामले में अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: सोनी कोठियाल का नया गीत Fursat रिलीज, गायिकी के कयाल हुए फैंस

सोशल मीडिया इन दिनों किसी भी गीत को हिट करने का फॉर्मूला अच्छे से जानता है, जहां एक बार आपके गीत को महज वायरल होने के देर रहती है, उसके बाद तो गीत हिट मानो, हिलीवुड के युवा गायक अवीनाश राणा के गीत Chori Chandra को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक तरफ इस गीत ने रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और अब देखते ही देखते इस गीत ने अपने नाम रिकॉर्ड भी बना डाला है.

यह भी पढ़ें: पति की बेरोजगारी से परेशान भावना कांडपाल का हुआ बुरा हाल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

बता दें अवीनाश के इस गीत ने रिलीज होते ही हर शादी पार्टियों की रौनक बढ़ा दी थी, और आज भी इस गीत की पॉपुलैरिटी तस की मस बनी हुई है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि इस गीत ने यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज का आकंडा पार कर दिया है, जो सिलसिला यहीं थमता तो बिलकुल  नहीं दिख रहा है, गीत में दिनों दिन आंकड़े रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी कर रहे हैं, हर फक्शन की शान बने इस गाने को Raj Tiger ने लिखा है, जिसे आवाज रोहित चौहान ने दी है, साथ ही असीम मंगोली के जबरदस्त थिरका देने वाले म्यूजिक ने इस गाने को और भी लजवाब बनाया, इसी के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग भी उन्हीं ने की है, अवीनाश राणा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ ने रिलीज किया ‘भवानी सुरकंडा’ भजन, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

इसके वीडियो में मौजूद Avinash Rana और Neha Bhandari की परफॉर्मेंस ने लोगों को इस गाने को एक टक देखने पर मजबूर किया, खूबसूरत लोकेशन के बीच दोनों कलाकारों के एक्ट ने इस गाने में चार चांद लगाए, दोनों के पहाड़ी लुक की भी लोग कमेंट बॉक्स पर जमकर तारीफ कर रहे हैं,

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।