Chori Chandra के हिट होने के बाद एक बार फिर धमाका करने को तैयार अवीनाश राणा

0

गढ़वाली धमाकेदार गीत छोरी चंद्रा के हिट होने के बाद अवीनाश राणा एक बार आप लोगों के बीच धमाका करने को तैयार हैं, पूरे साल अपने गीतों से आप सभी को झूमा देने वाले अवीनाश राणा साल की विदाई में भला क्यों पीछे रहते, जी हां आप सभी के चहिते अवीनाश अब बेहद जल्द आप लोगों के बीच अपने नए गीत को जारी करने वाले हैं जिसका टीजर उनके द्वारा रिलीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ईजा ने देखी फ़ोन में तेरी फोटो, गीत हो रहा वायरल

हाल ही में रिलीज हुए गीत छोरी चंद्रा से उत्तराखंड के हर कोने मे तहलका मचा देने वाले अवीनाश राणा आप सभी के लिए एक और धमाकेदार गीत लेकर आने वाले हैं, गीत का टीजर उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी कर दिया है, जारी टीजर को देखकर कयास लगाया जा सकता है कि अवीनाश का यह गीत भी सोशल मीडिया पर भूचाल लाने वाला है.

यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल और धनी शाह का नया गीत ‘झुमरी’ रिलीज, थिरकने पर मजबूर कर देंगे लिरिक्स 

अवीनाश राणा के इस अपकमिंग गाने का नाम Gussa है, इसके वीडियो मे अवीनाश के साथ उत्तराखँड की फाइयर एक्ट्रेस नताशा शाह आपको देखने को मिलेगी, ये दोनों की कलाकार अपनी अपनी कला से उत्तराखँड मे अलग पहचान बनाए हुए हैं, अवीनाश जो कि अपनेे गीतो से ट्रेंड कर रहे हैं, तो वहीं नताशा जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल से अपनी अलग जगह बनाई हुई है, और अब यह जोड़ी इस गीत में एक साथ नजर आने वाली है जिसे लेकर इनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लोगों से इस गीत के टीजर को अच्छा रिस्पास मिल रहा है, फिलहाल देखना दिलचस्प होगा उनका यह गीत Chori chandra गीत के बज़ को किस तरह कम करता है.

यहां देखें गीत की एक झलक:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version