वैसे तो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है लेकिन कुछ गीत ऐसे भी होते है जो रिलीज होते होते ही वायरल हो जाते हैं और दर्शकों को क्या चाहिए नए गीत पर अपनी कमर मटकाने का एक और मौका उन्हें मिल जाता है।
यह भी पढ़े : ‘ये मोहब्बत’ गीत में पूजा काला और दिनेश की दिलकश केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल
राहुल आर्य (rahul aary) और माया उपाधाय का नया गीत यूट्यूब में धूम मचा चुका है। और अब यह गीत सोशल मिडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर भी आ गया है। यह एक गढ़वाली गीत है जिसे गढ़वाली ठेठ शब्दों के साथ मृदुल स्वरों में गा कर छोरी सुमना के नाम से रिलीज किया गया है। गीत की सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कल ही रिलीज हुए गीत ने यूट्यूब पर कमाई करनी शुरू कर दी है l राहुल आर्य के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गीत ने अभी तक अच्छी कमाई तो कर ही ली लेकिन दर्शकों को भी यह गीत इतना पसंद आया है कि संगीतकार को ऐसे ही एक और नए गीत की धमाकेदार पेशकश करने की डिमांड की जा रही है। गीत के बोल के साथ इस गीत के स्टार कास्ट रही जोड़ी भी लोगों के दिल पर राज कर रही हैं।
यह भी पढ़े : अपने ही ट्वीट का शिकार हुई ऋचा चड्ढा, मांफी मांगने के बाद भी नहीं थमा मामला
राहुल आर्य (rahul aary) का नया गीत छोरी सुमना’ का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। इस वीडियो में आकाश नेगी और रूचि रावत स्टार कास्ट रही जोड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह जोड़ी हमेशा से उत्तराखंड में काफी पॉपुलर रही हैं। उनके द्वारा अभिनय कर इस गाने की लोगों ने खूब सराहना की है। राहुल के तेजी से वारल होते इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसे सुनने के बाद दर्शक संगीतकार व स्टार कस्टो से काफी प्रभावित दिखे। और लगाताकर दर्शक इस गीत के वीडियो को शेयर करते हुए हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी सेंड कर रहें ।
यह भी पढ़े : दिल की बात कहने में पीछे रह गए सोहन, फिर हुआ कुछ यूं
गीत की कहानी की बात करें तो इसमें आकाश अपनी प्रेमिका को मिलने की बात कर रहें है गीत की कहानी, गीतकार से लेकर कलाकार ने सभी रूप में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यही वजह है कि रिलीज के इतने कम समय में ही गीत धमाल मचा गया है। वही आपको यह भी बता दें की इस खूबसूरत गीत में शैलेन्द शैलू ने अपना संगीत दिया है जबकि गीत का फिल्मांकन कार्य सूर्यपाल शिर्वाण के द्वारा किया गया है साथ ही उत्तराखंड के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन में इस पुरे गीत को तैयार किया गया है l
यहां सुने गीत
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।