अपने नए गीत छोरी चंदरा से रोहित चौहान ने एक बार सभी के दिलों को जीत लिया है, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, रिलीजिंग के पहले दिन से ही यह गीत लगातार दर्शकों का प्यार बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘बौ धना’ गीत से साहब सिंह रमोला ने की शानदार वापसी, बधाइयों का लगा तांता
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उभरे Rohit Chauhan ने बेहद कम उम्र में ही अपनी आवाज से सभी के दिलों को जीता, फिर बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के दर्शक भी उनके फैन हो गए, आज भी लोग उनके गीतों को पसंद करते हैं, वहीं हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत Chori Chandra की बात की जाए तो इस गीत ने रिलीज होने के बाद से दर्शकों के बीच अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें: कौशल सिंह कोरंगा के नए गीत ने मचाया तहलका, वीडियो हो रहा वायरल
अवीनाश राणा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, रोहित चौहान की आवाज में आए इस गीत के लिरिक्स राज टाइगर ने लिखे हैं, और मिक्सिग मास्ट्ररिंग का कार्य असीम मंगोली द्वारा किया गया है, यूथ की पसंद को देखते हुए गीतों की रचना करने वाली राज टाइगर के लिखे गीत अक्सर खूब धमाल मचाते हैं, कई बार राज उत्तराखंड में चलित मुद्दों पर भी गीत लेकर आते हैं, युवाओं को रिलेट करते उनके कई गीत अभी तक रिलीज हो चुके हैं, और अब उनकी इस रचना को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रोहित चौहान के ‘मायादार’ गीत के दीवाने हुए दर्शक,आंकड़े तोड़े जा रहें है व्यूज
वीडियो में Avinash Rana के साथ Neha Bhandari की जोड़ी लीड रोल में नजर आ रही है, दोनों एक साथ काफी क्यूट लग रहे हैं, वीडियों में दोनों के पहाड़ी लुक की भी लोग कमेंट बॉक्स पर जमकर तारीफ कर रहे हैं, नेहा और अवीनाश की जोड़ी ने अपने एक्ट से लोगों को वीडियो के आखिर तक बनाए रखा और इसी के साथ अपने डांस से सभी को नाचने पर भी मजबूर किया, वहीं आपको बता दें कि इस गीत में आपको मोहित गुसांई का डायरेक्शन वर्क देखने को मिलेगा, कोरियोग्राफी अमित डोरेमोन ने की है, वा प्रोड्यूस यश चौधरी द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।