15 अगस्त से पहले उत्तराखंड में छाया वंदे मातरम

0
15 अगस्त से पहले उत्तराखंड में छाया वंदे मातरम

उत्तराखंड एक पहाड़ी प्रदेश है और किसी भी देश या प्रदेश की संस्कृति के बारे में अगर जानने का सबसे बेहतर अगर कोई तरीका है तो वो है उसका लोक साहित्य। लोक साहित्य समाज की आत्मा का सटीक चित्रण करता है। किसी भी देश की जातीय, राष्ट्रीय साहित्यिक, सामाजिक ऐतिहासिक, धार्मिक एवं आर्थिक मापदंड के लिए यदि कोई पैमाना हमारे पास है तो वह उस देश का लोक साहित्य ही है। 

यह भी पढ़े संजू सिलोड़ी नहीं बता पाए अपने मन की बात नताशा को, फिर हुआ यह………

उत्तराखंड एक ऐसा प्रदेश है जहां का हर एक कलाकार व्यक्ति अपने मातृभूमि और जन्मभूमि से प्रेम करता है और अपनी बोली व संस्कृति  का प्रचार प्रसार हमेशा करता आया है और अब इस कड़ी में ड्रीम्स प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल के माध्यम से मीना राणाकार्तिक नौटियाल की मधुर आवाज में गया वंदे मातरम् गीत रिलीज किया गया है जो कि रिलीजिंग के बाद से हर एक उत्तराखंडी की जुबां पर चढ़ा हुआ है l

यह भी पढ़े बरसात के मौसम में आप खुजली से हैं परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय

आपको इस गीत की खास बताते चले तो यह गीत उत्तराखंड की बोली में गाया गया है और बच्चों के दिलों में देश प्रेम की भावना को जागृत करता हुआ नजर आ रहा है इस खूबसूरत गीत को शुभ चंद्रा तथा सीमा भारती की जोड़ी में फ़िल्माया गया है जो कि दोनों कलाकार बेहद ही खूबसूरत अंदाज में देश प्रेम की भावना को अपने अभिनय में दिखाते नजर आ रहे, जो की दर्शकों के दिलों को छूता नजर आ रहा है l

यह भी पढ़े चैता की चैत्वाल के बाद अब अमित सागर लाएंगे धमाकेदार जागर ‘हे ला बाबा’

वही वंदे मातरम गीत की बात करें तो इस गीत में संगीत संजय कुमोला द्वारा दिया गया है और गीत के निर्माता दीपक नौटियाल रहें है उत्तराखंड हमेशा से ही लोक संगीत का धनी रहा है। फिर चाहे उसकी बोली गढ़वाली हो, कुमाउँनी हो या फिर जौनसारी l अगर आपने अभी तक देश प्रेम से भरपूर यह गीत नहीं सुना तो आप तुरंत हमारी इस खबर के नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से यह गीत सुन सकते है l

यहाँ सुने गीत

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version