उत्तराखंड के म्यूजिक ट्रैक की तो बात ही निराली है जितनी तारीफ करें उतनी ही कम है क्योंकि यह इंडस्ट्री एक मात्र ऐसी इंडस्ट्री है जिसने देश सहित विदेशों में भी अपने गीतों के अनोखे अंदाज का परचम लहराया है और विदेशों के लोग भी उत्तराखंड के गीतों में अपनी रूचि दिखाते l एक ऐसा ही खास गीत रिलीज हुआ है जो की डीजे पैटर्न में तैयार किया गया है l
यह भी पढ़े : छोरी चंदरा गीत हुआ रिलीज, फायर लुक में नजर आए अवीनाश और नेहा
आपको बताते दें कि हाल ही में नया गढ़वाली गीत ‘पुरबा घसेरी’ (PURBA GHASYARI) रिलीज हो चूका है जिसको की N.R FILMS {MAA BALASUNDARI } के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया गया है l जो की रिलीजिंग के बाद से ही अपने अलग स्टाइल के चलते दर्शकों को अपना दीवाना कर गया है और जिसके बाद से दर्शक गीत के प्रति कमेंट बॉक्स में अपनी बेहतरीन से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दिए जा रहें है l
यह भी पढ़े : हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा यह धमाकेदार गीत रिलीज
वही आपको बात दें की जिस गीत के सभी दर्शक दीवाने हुए है उस गीत में अपनी बेहतरीन आवाज उत्तराखंड के उभरते गायक अमन नेगी Aman Negi (Suri) और रजनी राणा Rajni Rana के द्वारा दिए गई है l वही गीत में अपने बेहतरीन संगीत का स्वदिस्ट मसाला उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार Virendra Panwar (UK Studio) के द्वारा दिया गया हैं और गीत के Producer नरेंद्र राणा (Narendra Rana) रहें है l
यह भी पढ़े : ‘बौ धना’ गीत से साहब सिंह रमोला ने की शानदार वापसी, बधाइयों का लगा तांता
साथ ही साथ आपको यह भी बता दें की इस पुरे गीत को डीजे पैटर्न में तैयार किया गया है और गीत प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में तैयार किया गया है l गीत को सुनने के बाद दर्शक गीत के दीवाने हुए बैठे है l हाल ही में रिलीज हुए इस गीत को कई दर्शक अब तक देख चुके है और सेकड़ो के हिसाब से गीत में व्यूज का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है l
यहां सुने पूरा गीत
https://youtu.be/5rcolVs0uDY?t=36
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।