यूट्यूब पर छाया प्रिंयका का गीत, दर्शक कर रहें है वाह वाही

0
यूट्यूब पर छाया प्रिंयका का गीत, दर्शक कर रहें है वाह वाही

उत्तराखंड की जानी मानी गायिका प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) का का नया गीत ‘बोल चूड़ी बोल’ रिलीज हो गया है, जो यूट्यूब पर काफी ट्रैंडिंग हो रहा है, और रिलीजिंग के बाद से ही गीत ने यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं l 

यह भी पढ़े इस जन्माष्टमी पर हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है यह ख़ास गीत रिलीज

गढ़वाली गानों में फ्यूजन की बात करें तो प्रियंका मेहर का नाम सबसे पहले आता है। प्रियंका हमेशा दर्शकों के लिए कुछ खास और अलग लेकर आती हैं, जिसे अलग- अलग अंदाज में वे प्रस्तुत भी करती हैं, जिन्हें दर्शक खूब प्यार देते हैं, और अब उनके हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत बोल चूड़ी बोल (bol chudi bol ) भी यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए और बहुत कम समय में खूब व्यूज बटोरे जा रहा है l

यह भी पढ़े प्रेम की दूरियों को दर्शाता गीत ‘लद्दाख बॉर्डर’ हुआ रिलीज, रो पड़े दर्शक

आपको बता दें की प्रियंका मेहर के नए गीत को वेलवेट वाइब्स म्यूजिक (Velvet Vibes Music) के यूट्यूब चैनल के जरिए दर्शकों के बीच जारी किया गया है l जिसमें लिरिक्स Lyrics प्रदीप खुदेड़ Pradeep Khuded के द्वारा लिखे गए है वही गीत में अपना बेहतरीन संगीत Music & Mix Master  UK Rapi Boy के द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़े नेगी दा के ‘कब ऐली’ गीत ने छुआ दर्शकों का दिल

और में इस वीडिओ गीत की बात करूं तो यह गीत पर्वतीय क्षेत्र में जन्मी एक खूबसूरत लड़की के बारे में है, जिसे उत्तराखंड की आकर्षक तलहटी की यात्रा के दौरान एक लड़के से प्यार हो जाता है। और यह गीत लड़की और उसकी चूड़ियों के बीच एक मानसिक बातचीत के चित्रण के साथ शुरू होता है, जो उस दिन अतिरिक्त झंझट का कारण जानना चाहता है। इस बीच, लड़का भी लड़की के लिए गिर जाता है और विभिन्न रोमांटिक इशारों के साथ अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करता है।गीत के अंत में, हम देखते हैं कि लड़का और लड़की एक-दूसरे के लिए अपने प्यार के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक साथ एक और यात्रा शुरू करने का फैसला करते हैं प्रियंका का यह गीत असली जीवन को दर्शाता नजर आता है l 

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version