रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया मीना राणा का नया गीत गुलबंद, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

0
166
रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया मीना राणा का नया गीत गुलबंद, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

उत्तराखँड की जानी मानी गायिका मीना राणा की आवाज में नया गीत गुलबंद रिलीज हुआ है, गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, एक दिन में ही इस गीत ने हर उत्तराखंडी दर्शकों के मन को जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: जमकर वायरल हो रहा है सीमा पंगरियाल का नया गीत ‘दरोल्या,आप भी लें आंनद

संगीत जगत में आए दिन यूं तो कई गीत रिलीज होते हैं, लेकिन उनमे में बेहद कम गीत ऐसे होते हैं जो लोगों की जुंबा पर चढ़ जाते हैं, हिलीवुड जगत की अगर हम बात करें तो यहां के भी कई गायक व गायिका ऐसें हैं जिनकी आवाज के लाखों दिवाने हैं जिनकी आवाज लोग हर गीत में सुनना चाहते हैं, और उन्हीं मे से एक नाम मीना राणा का भी है, जिनके गीतों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है, फैंस के इस प्यार को देखते हुए मीना लगातार नए नए गीत लेकर आती हैं और अब नया गीत Gulband रिलीज हुआ है जिसने जारी होते ही लोगों के मन को जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: स्याली सिलोरा के बाद प्यारी बागुड़ी से घर- घर में छाए संजय भंडारी, वीडियो वायरल

शेखर नौटियाल के लिखे इस गीत को मीना राणा की आवाज ने और भी खास बनाया, हरिओम शरण द्वारा तैयार संगीत ने इस गीत को अनोखापन दिया, वहीं इस गीत के वीडियो की तरफ चले तो इस गीत मे आपको Komal Bhakuni, के साथ Akash Negi & Amit Doremon की तिगड़ी देखने को मिलेगी, वीडियो में सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत में चार चांद लगाए, (गुलबंद) गीत के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गीत मे किसका जीक्र हो रहा है, जी हां पूरा गीत गुलबंद पर आधरित है, बता दें गुलबंद गढ़वाली, कुमांउनी, भोटिया और जौनसार की महिलाओं का प्रमुख आभूषण है, ऐसे मे मीना राणा का गुलबंद गीत का हिट होना तो बनता ही है, दर्शकों से इस गीत को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।