रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया इन्दर आर्य का नया गीत

0
132

उत्तराखंड के युवा गायक इंदर आर्या जिनके गीतों से आप लोग जरूर वाकिफ होंगे, ऐसा कोई फंक्शन शायद ही आपने देखा होगा जहां उनके गीत सुनने को ना मिलते हों, अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक गीतों की बौछार करने वाले इंदर आर्या अब आप सभी के लिए अपने नए गीत (Naach De Hila De Kamara ) की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए हैं l

यह भी पढ़े : सूर्यापाल का एक बार फिर धमाका, हर्षू-योगिता की दमदार जोड़ी में रिलीज किया नया गीत तेरी पायल

उत्तराखंड के संगीत जगत में कई कलाकार हर साल आते है लेकिन कम ही लोग ऐसे होते हैं जो बड़े मुकाम तक पहुंच पाते है, उन्हीं में एक हैं इंदर आर्या, तेरो लंहगा गीत को मिले ताबड़तोड़ प्यार के बाद अपने फैंस की पसंद को भांपते हुए लगातार एक से बढ़कर एक हिट गीत इंदर आर्या आप लोगों के लिए लेकर आते हैं, ऐसे में अब उनका नया गीत रिलीज हुआ है, जिसे AKSHU RAJ PAHADI Official के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है l  गीत का टाइटल Naach De Hila De Kamara रखा गया है, गीत के Lyrics Shankar kumar द्वारा लिखे गए हैं, जिसका संगीत  Asheem mangoli ने तैयार किया है साथ ही गीत  में जबरदस्त रैप का तड़का भी लगाया है l

यह भी पढ़े : नया गढ़वाली गीत रिलीज, सुन रो पड़े दर्शक

Inder Arya के नए गीत में Aarti Tamta(Aaru) के साथ Amit Kumar  और Chandan Chintoliya को मुख्य किरदार में दिखाया गया है, इस गीत में दोनों युवक आरती की पतली कमर की तारीफ करते नजर आ रहें है l  वीडियो में कलाकारों ने अपना अपना किरदार बखूबी निभाया है, वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन दीपक कुमार के द्वारा किया गया है, वा गीत को प्रोड्यूस Yashpal Arya के द्वारा किया गया है l जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है l