छैलू दिदा सॉन्ग रिलीज, पहाड़ी व्यपारी के अभिनय का दिखा जलवा

0

 

यह भी पढ़ें: हरीश-अनिशा की जुगलबंदी में खूब छाया ‘शैला’ गीत, आप भी देखें

इस गीत पर ही आयी टिप्पणियों में बताया गया है कि ‘छैलू दिदा ‘Chailu dida’ जो एक व्यापारी का किरदार अदा कर रहा है वह व्यपार अब  उत्तराखंड के गढ़वाल कुमाऊं अंचल में लुप्तप्राय हो चूका है। और व्यापार के उस अंदाज को इस प्रस्तुति के माध्यम से एक बार फिर से सामने लाया गया है। नमस्ते  फिल्म्स (Namsate films) के बैनर तले जारी इस गीत का इस गीत का फिल्मांकन (Creation) भी उत्कृष्ट कोटि का किया गया है, जिसमें एक बैलों के व्यपारी का जबरदस्त ढंग से मजाक बनाया जाता है। इसी लिये गीत के गायक : Asha Lal व  Anjali Ramola के साथ गीत में मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे Sate Patwal, Nitin Bhatt, Akash Rawat और  Laxmi Arya को हर ओर से प्रशंसा मिल रही है।

 

यह भी पढ़ें: लगातार दीपा नगरकोटी जीत रही दर्शकों का दिल, अब रोहित चौहान के साथ जमी जोड़ी

बताते जबसे गीत रिलीज हुआ तबसे तरह-तरह की टिप्णियां सामने आ रही है, कई लोग तो Diwan singh panwar के संगीत की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। वहीं एक अन्य टिप्पणी में कहा गया है, ‘मैं पहले पहाड़ी गाने नहीं सुनता था, एक पहाड़ी होते हुए पहाड़ी गाना ना सुनना थोड़ा अजीब था लेकिन कुछ वर्षों से पहाड़ी गानों में एक अलग सी फील आने लगी है। सैल्यूट उन सभी लेखकों का इन संगीतकारों का, और साथ ही साथ अभिनय कर रहे अभिनेताओं का, पहाड़ी संगीत से अब मेरा भी दिल लगने लगा है… . ..

यहां सुने =

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version