यह भी पढ़े : ‘Baap’ का फर्स्ट लुक आया सामने, बॉलीवुड के कई सुपरस्टार साथ आए नजर
अपनी पत्नी से चल रहे विवादों के बीच टीवी अभिनेता राजीव सेन ने एक बार फिर चारू के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जो उन्हें फिर से सुर्खियों में ले आया है। दरअसल, एक वीडियो का हवला देते हुए राजीव सेन का कहना है कि चारू असोपा अब भी उनसे प्यार करती हैं और यही मुख्य कारण है कि वह इतनी भावुक हैं। राजीव ने अपने बयान में यह भी कहा कि चारू के परिवार में लौटने के सारे दरवाजे खुले हैं। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने एक लंबा व्लॉग साझा करते हुए और कहा कि हर छोटी बात के लिए मीडिया से बात करना चारू की बचकानी बात थी। इससे केवल उन्हें ही नुकसान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि या तो शादी कर लेनी चाहिए या पति या पत्नी को सम्मानपूर्वक एक-दूसरे को तलाक देना चाहिए।
यह भी पढ़े : मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान जल्द लेंगे बॉलीवुड में एंट्री, पढ़ें रिपोर्ट
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजीव ने कहा कि जब से उनकी बेटी जियाना आई है तब से वह बहुत तरीके से बात करते हैं और सावधान भी रहते हैं। वह बोले- मैं भी कुछ भी कह सकता हूं, लेकिन मैं कहना नहीं चाहता क्योंकि मेरी बच्ची पर इसका असर पड़ेगा। चारू ने जो कुछ कहा और किया है, उसके लिए उसे माफ करना मेरे लिए मुश्किल होगा। परन्तु कही न कही वह मुझसे आज भी प्यार करती है उसके दिल में मेरे लिए प्यार है और यहीं से सारी भावनाएं कैमरे के सामने आ रही हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा की तुम्हारे लिए दरवाजे खुले है और यह तुम्हारा घर है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।