डीजे सांग्स की बढ़ती लोकप्रियता में आजकल एक और गीत डीजे पर छाया हुआ है ,चार दिना की चांदना नचण सैरी रात च युवा गायक दिनेश रावत का गीत HNK FILMS BRAND यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।
उभरते हुए युवा गायक दिनेश रावत आजकल अपने डीजे सांग्स चार दिन की चांदना से संगीत जगत एवं दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हो गए हैं,इस गीत को अशीम मंगोली का संगीत मिला है।
दर्शक गीत के प्रमोशनल वीडियो में हेमा नेगी करासी की फोटो देखकर थोड़े असहज जरूर दिखे और आपको बता दें कि ये उनका ही यूट्यूब चैनल है जिस पर लगातार हेमा नेगी करासी के कर्यक्रमों के वीडियो अपलोड होते रहते हैं।
इतने शानदार संगीत और गीतकार के शब्दों का शानदार मिश्रण से बने गीत को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं ,गीत सुनते ही आप भी किसी विवाह समारोह में थिरकने का अहसास करेंगे, दयुर बौजी के सुनदर रिश्ते और मस्ती मजाक पर आधारित है ये गीत जिसमें बौजी से आग्रह हो रहा है ‘हे बौ मेरी धोरा ओऊ हाथ पकड़ी नाचण सिखो’
ऐसे ही शानदार शब्दों से सजा है ये गीत आप भी आनंद लीजिये।