छप्पे छुणक्याली यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल, केशर पंवार एक बार फिर सुर्खियों में

0

के.पी. म्यूजिक के बैनर तले बना ये गीत यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है। यह गीत 11 जून को यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। मात्र 3 दिन में ही इस विडियो पर लगभग 60 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। दर्शक इस गीत को काफी पंसद भी कर रहे हैं। उत्तराखण्ड केशर पंवार एक बार फिर से इस गीत के माध्यम से सुर्खियों में आ गये हैं। उनके लगातार हिट हो रहे गानों से उनके गायकी के सफर में भी काफी बदलाव आया है। आज म्यूजिक डायरेक्टर इन्हें अपने स्टूडियों में गाने के लिए बुला रहे हैं। आजकल इनकी काफी डिमांड आ रही है।

नागेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में रिलीज़ हुआ “स्याली भरूणा” गीत, क्या खास बात है वीडियो में आप भी देखें

इस गीत में अभिनय कर रहे हैं दीपू जुयाल पम्मू और प्रीती लिंगवाल की जोड़ी ने एक बार फिर से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। दीपू जुयाल ने ही इस गीत का निर्देशन भी किया है। इस गीत की सिनेमैटोग्राफी अरूण शाह ने की है इनका काम हमेशा की तरह इस बार भी सराहनीय रहा है।इस गीत में संगीत मुकेश भारद्वाज में दिया है। छप्पे छुणक्याली गीत के बढ़ते हुए क्रेज को देखकर जिस प्रकार से लोगों का रिसपोंस आ रहा है ऐसा लग रहा है कि प्रीती लिंगवाल व दीपू जुयाल की फैन फोलोविंग भी इस गीत से काफी बढ़ गयी है।

भारतीय क्रिकेटर युवराज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए भावुक

विडियो यहां देखें

हिलीवूड लाइव

Exit mobile version