उत्तराखंड में मौसम की करवट: कहीं बर्फबारी तो कहीं जारी हुआ अलर्ट

0

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, जिससे पिछले दिनों की तुलना में ठंड में वृद्धि हुई है। कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है, जबकि गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके अलावा, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में भी बर्फबारी का मौसम बना हुआ है, जो पर्यटकों के लिए एक आकर्षक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में पुलिस मुठभेड़, ₹10,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

 

उत्तराखंड के निचले इलाकों में बादलों की घनी चादर बिछ गई है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, जो मौसम की खराबी का संकेत दे रही हैं। चमोली और कर्णप्रयाग में सोमवार रात से मौसम खराब हो गया, जिसके बाद मंगलवार तड़के हल्की बारिश हुई। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, जो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना को बढ़ावा दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई तय

 

 

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही, मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज (मंगलवार) बारिश की संभावना है। इसके अलावा, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बिजली चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो मौसम की खराबी का संकेत दे रहा है।

 

Exit mobile version