उत्तराखंड में मानसून के आगमन से पूर्व ही कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आमतौर पर 20 जून तक मानसून सक्रिय हो जाता है, लेकिन इस बार उससे पहले ही कई हिस्सों में वर्षा ने दस्तक दे दी है। बिहार के कुछ क्षेत्रों में मानसून पहुंच चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश में इसके अगले दो से तीन दिनों में सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में मानसून 23 जून तक प्रवेश कर सकता है।
पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के ऊंचाई वाले जिलों, विशेषकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज गर्जना और भारी वर्षा की संभावना है। अन्य जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून में मंगलवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे तापमान संतुलित रहा। हालांकि, कई इलाकों में केवल हल्की बूंदाबांदी ही दर्ज की गई।
उमस और गर्मी ने लोगों को किया बेहाल
मंगलवार को देहरादून में बादल छाए रहने के बावजूद धूप भी निकली, जिससे दिन के समय उमसभरी गर्मी महसूस की गई। दोपहर के समय कई स्थानों पर तेज बारिश का दौर चला, जबकि कुछ क्षेत्रों में मामूली फुहारें ही पड़ीं। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंतनगर में तापमान 35.5 डिग्री अधिकतम और 25.5 डिग्री न्यूनतम रहा।
अगले कुछ दिन मौसम रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहेंगी। पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।